रांची। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, चौधरी बगान, हरमू रोड, के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। रक्षाबन्धन के अध्यात्मिक मर्म को बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा - राखी बंधन का पर्व एक धार्मिक पर्व है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है अर्थात् भाई-बहन के नाते में जो मन, वचन, कर्म की पवित्रता समाई हुई है, उसका बोधक है।
आगे उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय की याद दिलाता है जब परमपिता परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कन्याओं - माताओं को ब्राह्मण जीवन पर आसीन किया, उन्हें ज्ञान का कलश दिया और उन द्वारा भाई-बहन के संबंध की स्थापना का कार्य किया, जिसके फलस्वरूप सतयुगी पवित्र सृष्टि की स्थापना हुई। उसी पुनीत कार्य की पुनरावृत्ति हो रही है। हम ब्रह्माकुमारी बहनें ईश्वरीय ज्ञान के आधार पर भाई-बहन के शुद्ध स्नेह और पवित्रता के शुद्ध संकल्प का रक्षाबंधन बांधती हैं।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को पवित्रता की प्रतीक राखी बाँधी गई।
उपायुक्त कार्यालय में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
Reviewed by PSA Live News
on
6:57:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: