मधुबनी । मधुबनी में 25.49 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल का सेवा शुभारंभ एवं कुल 2.05 करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलौचा एवं हेल्थ एंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मधुबनी टोल का उद्घाटन तथा कुल 9.42 करोड़ की लागत से 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा किया गया । जिसमें झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में लगभग कुल मिलकर सत्रह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मिला दिया गया, जिसके लिए झाझरपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री के लिये आभार प्रकट किया ।
इस कार्यक्रम में विधायक रामप्रीत पासवान , विधायक सुधांशु शेखर , विधायक श्री हरि भूषण ठाकुर बचौल , सिविल सर्जन मधुबनी, मधुबनी जिला अध्यक्ष जेडीयू फूले भंडारी , मधुबनी भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा , रंजीत कामत, अनुपम राजा , रंधीर खन्ना , संजीव झा , बचनू मंडल , मिहिर झा , राजा चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मधुबनी में 25.49 करोड़ की लागत से बने मॉडल सदर अस्पताल का सेवा शुभारंभ
Reviewed by PSA Live News
on
9:19:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: