देवघर । देवघर के सारठ में 132 /33 केबीए क्षमता वाले निर्माणधीन पावर ग्रिड के साइड पर रखी मशीन जी आई एस 33 केबी (गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन) जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह मशीन बीते साल 23 मार्च से निर्माणधीन स्थल पर रखी गयी थी और लंबे समय से यहां पर काम बंद था.
निर्माणधीन पावर ग्रिड में लगी आग, गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन जलकर खाक
Reviewed by PSA Live News
on
9:04:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: