रांची। रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 मार्च 2025 को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ हटिया ने 111 बोतलें शराब बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 27,400 रुपये है। यह शराब, शशांत कुमार सिंह उम्र वर्ष, हिमांशु राज उम्र वर्ष और आदित्य रामानुजन, उम्र 21 वर्ष के पास से बरामद की गईl आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थी और इसे बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपितों और जब्त शराब को 23 मार्च 2025 को रांची के आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस कार्यवाही के दौरान आरपीएफ की टीम के निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी उप निरीक्षक दीपक कुमार, साधना कुमारी, स्टाफ रंजन कुमार सिंह, के.के. पांडे, कर्मचारी हेमंत, प्रदीप तथा डी.के. जितरवाल उपस्थित रहे।
हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने की शराब बरामद, तस्करों को किया गिरफ्तार
Reviewed by PSA Live News
on
4:09:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
4:09:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: