ब्लॉग खोजें

सुखदेव भगत ने संसद में उठाया गुमला में रेलवे लाइन बनाने की मांग

सुखदेव भगत ने कहा कि छात्रों, सीनियर सिटीजन, खिलाड़ियों को पहले की तरह रेलवे में मिलने वाली सुविधा दिया जाए।


नई दिल्ली/लोहरदगा। नई दिल्ली में चल रहे संसद के बजट सत्र में केंद्रीय बजट वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के लिए लाये गए अनुदानों की मांगों पर चर्चा में भाग लेकर  अपनी बातों को प्रमुखता से रखते हुए लोहरदगा लोकसभा के  माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत ने  कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत  लांसनायक परमवीर अल्बर्ट एक्का के जन्मस्थली जिला गुमला है जहां आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक यहां रेलवे लाइन नहीं बना है ।गुमला जिला में भगवान हनुमान का जन्म स्थान है, आदिवासियों को सबसे बड़ा धार्मिक स्थल सिरा सीता नाला है, महादेव का प्राचीन मंदिर टांगीनाथ है ।यह क्षेत्र पांचवी अनुसूचित में भी आता है इसलिए लोहरदगा से गुमला होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन इसी वित्तीय वर्ष में बनाने की मांग को सांसद ने संसद में प्रमुखता से रखें। साथ ही रांची के इटकी में सबसे बड़ा यक्ष्मा आरोग्यशाला (ट्यूबरक्लोसिस) का अस्पताल है यहां के स्टेशन का फाटक को बंद कर दिया गया है जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इटकी में फूट ओवरब्रिज बनाया जाए।  लोहरदगा जिला के नागजुआ, आकाशी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन पहले रूकता था। कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था उसे फिर से चालू किया जाए। इसके अलावा सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मोदी सरकार रेल में फेल है। 10 साल में 638 रेल दुर्घटनाएं हुई है ।रेलवे में वर्कफोर्स की भारी कमी है। रेलवे में लाखों पद अभी भी खाली है बेहद अफसोस की बात है कि मोदी सरकार में रेलवे में रोजगार के अवसर को सीमित कर  दी जा रही है। कैग(CAG) की रिपोर्ट में बताया गया कि मोदी सरकार राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष का पैसा फुट मसाज, क्रॉकरी और फर्नीचर जैसे चीजों में खर्च किया  जा रहा है ।सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि छात्रों, सीनियर सिटीजन, खिलाड़ियों को पहले की तरह रेलवे में मिलने वाली सुविधा दिया जाए।

सुखदेव भगत ने संसद में उठाया गुमला में रेलवे लाइन बनाने की मांग सुखदेव भगत ने संसद में उठाया गुमला में रेलवे लाइन बनाने की मांग Reviewed by PSA Live News on 11:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.