ब्लॉग खोजें

सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवान की दर्दनाक मौत

 


रांची। राजधानी रांची में तैनात सीआरपीएफ के जवान संजीत कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. वह 42 वर्ष के थे. 14 मार्च की दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. नगड़ी थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर यह हादसा तब हुआ, जब वह रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप से वापस लौट रहे थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.


तेज गति से आ रही XUV 700 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा गिरे. इसके बाद एक ट्रक से भी उनकी टक्कर हो गयी. यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सड़क हादसे में मौत की जांच शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवान की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवान की दर्दनाक मौत Reviewed by PSA Live News on 11:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.