रांची । बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा 16 मार्च,रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कृष्णा नगर कॉलोनी रातु रोड स्थित दयालबाग में होली मिलन समारोह की शुरुआत रात 8:30 बजे समाज के मुखी राधेश्याम किंगर ,गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा,संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा,सचिव मुकेश बजाज एवं महिला समिति की मधु मक्कड़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा,संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा एवं सचिव मुकेश बजाज द्वारा समाज के अभिभावक और समाजसेवी श्री राधा किशन जी घई के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई. रात 9:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा एवं सचिव मुकेश बजाज द्वारा होली की शुभकामना से हुई,तत्पश्चात जोसेफ की ऑर्केस्ट्रा टीम की धुनों पर पलक मिढ़ा एवं कुश किंगर ने होली के गीत गाकर समां बांध दिया.समाज की सिम्मी पपनेजा एवं शीतल मुंजाल ने भी होली के गीतों गाकर उपस्थित लोगों को खूब झूमाया.महिलाओं ने गीतों पर नाच कर खूब धमाल मचाया.समाज की नन्हीं बच्चियों तानसी तलेजा,लवीशा सिडाना, तेजस्वी तलेजा,चहक मनुजा,मानवी गाबा,लविन सिडाना एवं जाशवी मुंजाल ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.संस्था के सचिव मुकेश बजाज ने सभी आगंतुकों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया।
संस्था द्वारा मौके पर लगाए गए खाने पीने के स्टॉल में लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया.संस्था द्वारा ठंडई की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम की सफलता में संस्था के ललित किंगर,वेद प्रकाश मिढ़ा,नरेश पपनेजा,अश्विनी सुखीजा,किशोरी पपनेजा,समीर काठपाल,मोहन खीरबाट,प्रमोद चूचरा,जितेंद्र मुंजाल,कामराज खत्री,सुशील पपनेजा,रंजीत सिंह बॉबी,आशीष दुआ की सक्रिय भूमिका रही।
Reviewed by PSA Live News
on
5:05:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: