ब्लॉग खोजें

रांची में श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में वरुथिनी एकादशी पर उद्यास्तमन सेवा और महाभिषेक का भव्य आयोजन


रांची, 24 अप्रैल
:
वैशाख कृष्ण पक्ष की वरुथिनी एकादशी के पावन अवसर पर रांची स्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में दिनभर विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। प्रभु की अहैतुकी कृपा और अनुग्रह प्राप्ति की अभिलाषा से श्रद्धालुओं ने गहन भक्ति और आस्था के साथ भाग लिया।

वैष्णव आगम की पांचरात्र शाखा के अंतर्गत नारद पांचरात्र के विधान से सुबह 4:30 बजे भगवान श्रीपद्मावती वल्लभ श्रीवेंकटेश्वर का विश्वरूप दर्शन कराकर तिरूवाराधना संपन्न की गई। इसके उपरांत दूध, दही, हल्दी, चंदन, नारियल जल, गंगाजल, शहद और केसर से महाभिषेक हुआ, जिसमें प्रभु के साथ श्रीदेवी, भूमि देवी, चक्रराज सुदर्शन सहित सभी विग्रहों का भव्य पूजन हुआ।

श्रृंगार के अंतर्गत प्रभु को रेशमी वस्त्र धारण कराए गए और रजनीगंधा व गुलाब के पुष्पों से मनोहारी सजावट की गई। महाआरती, नैवेद्य भोग, वेदों, उपनिषदों तथा देशिक स्तोत्रों की ऋचाओं से स्तुति कर प्रभु का गुणगान किया गया।

आज के उद्यास्तमन सेवा एवं महाभिषेक के मुख्य यजमान
श्री मुकेश टिंवडेवाल एवं धर्मपत्नी श्रीमती नमीता अग्रवाल (रांची निवासी) रहे, जिनके सौजन्य से यह दिव्य अनुष्ठान साकार हुआ।

पूरे कार्यक्रम का विधिवत संचालन मंदिर के अर्चकगण—श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास—द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, घनश्याम दास शर्मा, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, गौरी शंकर साबू, आनंद प्रकाश अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, ओम प्रकाश गोरोदिया और प्रेम मोदी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रातः से रात्रि तक अर्चना, प्रदक्षिणा और दंडवत प्रणाम करते हुए अपने अभीष्ट कार्यों की पूर्ति हेतु प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्तों की भक्ति और मंदिर का दिव्य वातावरण पूरे दिन आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

रांची में श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में वरुथिनी एकादशी पर उद्यास्तमन सेवा और महाभिषेक का भव्य आयोजन रांची में श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में वरुथिनी एकादशी पर उद्यास्तमन सेवा और महाभिषेक का भव्य आयोजन Reviewed by PSA Live News on 7:07:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.