मेदिनीनगर: मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड संख्या 6 से भावी प्रत्याशी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को नगर सहायक आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने टेढ़वा श्मशान घाट की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए उसके सुंदरीकरण, चारदीवारी निर्माण, नियमित साफ-सफाई, चापाकल की मरम्मत तथा लाइट लगाने की मांग की।
श्री तिवारी ने बताया कि पांकी रोड स्थित यह श्मशान घाट वर्षों से उपेक्षित पड़ा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को अंतिम संस्कार के दौरान तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम से इस स्थल के शीघ्र पुनरुद्धार की मांग की, जिससे आम जनता को बेहतर सुविधा मिल सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शशिकांत तिवारी के साथ पप्पू गुप्ता और चुन्नू प्रजापति भी मौजूद थे।
टेढ़वा श्मशान घाट के सुंदरीकरण को लेकर शशिकांत तिवारी ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन
Reviewed by PSA Live News
on
6:36:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: