रांची, 25 अप्रैल 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) झारखंड राज्य परिषद के पूर्व सदस्य एवं इप्टा (IPTA) के क्रांतिकारी साथी कॉमरेड उमेश नज़ीर की चौथी पुण्यतिथि रांची स्थित अल्बर्ट एक्का चौक स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत उमेश नज़ीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई। उपस्थित सभी साथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों तथा संघर्षों को याद किया।
इस अवसर पर रांची जिला परिषद के सदस्य और इप्टा के राज्य कोषाध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने कहा,
"कॉमरेड उमेश का असमय जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"
वहीं, राज्य परिषद सदस्य फरजाना फारूकी ने कहा,
"उमेश जी ने समाज के हर वर्ग के बीच प्रेम और विश्वास का सेतु बनाया था। वह आजीवन मजदूरों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे।"
पूर्व कांके विधानसभा प्रत्याशी संतोष कुमार रजक ने उमेश नज़ीर को याद करते हुए कहा,
"कॉमरेड उमेश एक निर्भीक योद्धा थे, जिन्होंने अपने जीवन को मजदूर वर्ग की भलाई के लिए समर्पित कर दिया।"
सांस्कृतिक कर्मी श्यामल मालिक ने उनके विचारों को साझा करते हुए कहा,
"उमेश नज़ीर हमेशा कहते थे कि बिना सांस्कृतिक संघर्ष के कोई भी सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है। उनकी यह बात आज भी हमारे लिए प्रेरणा है।"
इस श्रद्धांजलि सभा में श्यामल चक्रवर्ती, मनोज ठाकुर, संतोष रजक, राजेश कुमार राय, सौमिक दास, फरजाना फारुकी समेत कई गणमान्य साथी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने उमेश नज़ीर के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और कहा कि पार्टी उनकी कमी हमेशा महसूस करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: