ब्लॉग खोजें

लोहरदगा का एकमात्र पार्क उपेक्षा का शिकार, ट्राय ट्रेन और झूले टूटे, मेंटेनेंस पर उठे सवाल

सामाजिक विचार मंच ने नगर परिषद से की पार्क सुधार की मांग


लोहरदगा।
सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ने नगर परिषद से मांग की है कि शहर के एकमात्र अजय उद्यान पार्क की देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह पार्क न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि बाहर से आए अतिथियों और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी एकमात्र स्थान है।

लेकिन पिछले कई महीनों से पार्क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। ट्राय ट्रेन खराब पड़ी है, दो से तीन झूले टूटे हुए हैं और मरम्मत का कोई प्रयास नहीं दिख रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर परिषद द्वारा पार्क के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को दी गई है, उससे अब तक जवाब-तलबी क्यों नहीं हुई।

सामाजिक विचार मंच ने नगर परिषद से यह भी आग्रह किया है कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पार्क के बंद होने के समय में बदलाव किया जाए। वर्तमान समयानुसार पार्क शाम 5 बजे बंद हो जाता है, जबकि गर्मी के कारण लोग देर शाम पार्क का रुख करते हैं। ऐसे में पार्क का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे तक किया जाना चाहिए।

लोहरदगा का एकमात्र पार्क उपेक्षा का शिकार, ट्राय ट्रेन और झूले टूटे, मेंटेनेंस पर उठे सवाल लोहरदगा का एकमात्र पार्क उपेक्षा का शिकार, ट्राय ट्रेन और झूले टूटे, मेंटेनेंस पर उठे सवाल Reviewed by PSA Live News on 2:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.