रामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 6 लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली तक फैला था नेटवर्क
रामगढ़। जिले की पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 6 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है। यह जानकारी स्वयं एसपी अजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बिहार के रहने वाले मो. इमरान और विनोद पासवान के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दोनों लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे और रामगढ़ होते हुए गांजे की बड़ी खेप दिल्ली तक सप्लाई करते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले से होकर गांजा तस्करी की जा रही है, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने रामगढ़ के पास स्थित एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत अंतरराज्यीय बाजार में करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। संभावना है कि पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े और भी अहम सुराग जल्द हाथ लगेंगे। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि यह तस्करी गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है, और इसकी जड़ें बिहार, झारखंड से लेकर दिल्ली तक फैली हुई हैं।
इस कार्रवाई के बाद एसपी ने जिले की जनता को आश्वस्त किया कि रामगढ़ पुलिस नशा और तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Reviewed by PSA Live News
on
8:13:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: