रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन 27 मई को कक्षा 7- 8 की 70 छात्राओं ने चित्रकला में वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना सीखा। प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चियों के चेहरे खुशी से दमक उठे, उन्होंने बताया कि इससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आने वाले कल का सामना करने के लिए तैयार हैं। रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे कैंप को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, उपाध्यक्ष सरिता अग्रवाल,रीना सुरेखा,कमला विजयवर्गीय, बबीता नारसरिया,रीता केडिया, विद्या अग्रवाल, सुनीता सरावगी, प्रीति अग्रवाल, ममता बुबना,नेहा तुलस्यान, साक्षी अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।
समर कैंप के दूसरे दिन छात्राओं ने चित्रकला में वेजिटेबल एवं फ्रूट बास्केट सिखा बनाना
Reviewed by PSA Live News
on
7:49:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
7:49:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: