कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, अरोड़वंश धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र और आधुनिक अग्नि कुंड के निर्माण का शिलान्यास
बरवाला/हिसार (राजेश सलूजा): हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला क्षेत्र में कई अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इनमें अरोड़वंश धर्मशाला, खरकड़ा रोड से बाईपास तक अरोड़वंश पंजाबी सभा द्वारा संचालित सामुदायिक केंद्र और स्वर्ग आश्रम में आधुनिक अग्नि कुंड शामिल हैं।
महाराजा श्री अरुट जी की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित विशेष मंचीय कार्यक्रम में अरोड़वंश पंजाबी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गंगवा ने अरोड़वंश धर्मशाला का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी।
इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत खरकड़ा रोड से बाईपास रोड पर सामुदायिक केंद्र (अरोड़वंश पंजाबी सभा) की आधारशिला रखी। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना से स्थानीय नागरिकों को एक आधुनिक और सुविधाजनक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध होगा।
स्वर्ग आश्रम, बरवाला में "हमारी संस्कृति - हमारा कर्तव्य" विषय पर आधारित आधुनिक अग्नि कुंड के निर्माण का शिलान्यास भी मंत्री गंगवा द्वारा किया गया। यह परियोजना रोटरी क्लब बरवाला के सहयोग से संचालित की जाएगी और इसका उद्देश्य पारंपरिक धार्मिक परंपराओं को आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील अवसरों पर पर्यावरण अनुकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गंगवा ने महाराजा श्री अरुट जी को न्यायप्रिय शासक, शिक्षाविद और समाज सुधारक बताया। उन्होंने कहा कि महाराजा अरुट जी के जीवन मूल्यों और योगदान से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मंत्री गंगवा ने बरवाला शहर और पंजाबी समाज को चुनावों में दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए चुनावी वादे सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि जनसेवा की जिम्मेदारी हैं जिन्हें पूरा करना मेरा कर्तव्य है। बरवाला को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर के रूप में देखना ही मेरा लक्ष्य है।"
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि बरवाला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में जनता को जमीन पर दिखने वाले परिवर्तन नजर आने लगेंगे।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, हिसार मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, उप चेयरमैन ताराचंद नलवा, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, रणधीर सिंह धीरु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, महिला प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
प्रमुख उपस्थिति में अमन मेहता, मोनू संदूजा (मंडल अध्यक्ष), सोनू चोपड़ा, सुनील मेहता, राहुल चोपड़ा, राजू आनंद, शुभम मदन, संजीव भाटिया, तरुण मेहता, गुलशन मुंजाल, राजन चावला, दिनेश बजाज, वीरभान ढींगरा, आशा चुघ, सुनीता मनचंदा, वर्षा सरदाना, नीलम सलूजा, शोभा सरदाना, दीपक चुघ, ओम प्रकाश रहेजा, सुभाष मक्कड़, राजू नारंग, विक्की रहेजा, पुनीत जावा, कमल हिंदूजा, हर्षा पठनेजा, जितेंद्र महत्ता, पार्षद सुमन, पिंकी खन्ना, पार्षद राजा मेहता, गुलशन पठनेजा, राजेश मनुजा, परमिंदर मेहता, और अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
4:35:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: