ब्लॉग खोजें

सेवा ही संकल्प है : समाजसेवी कुमुद झा ने दिखाया मानवता का मार्ग



रांची।
समाजसेवा केवल शब्दों का विषय नहीं, बल्कि मानवता की वह रोशनी है, जो किसी के जीवन में नई उम्मीद जगा दे। इसी भावना को साकार करते हुए समाजसेवी कुमुद झा ने आज अपने प्रयासों से एक विधवा महिला को कृत्रिम पैर एवं सुनने वाली मशीन उपलब्ध कराई। महिला लंबे समय से शारीरिक कमी और आर्थिक तंगी के कारण परेशानियों का सामना कर रही थी। अकेले रहने के कारण उसके सामने रोजमर्रा के जीवन की चुनौतियाँ और भी अधिक थीं।

महावीर समिति के सहयोग से यह सेवा कार्य संपन्न हुआ। कृत्रिम पैर और हियरिंग एड मिलने के बाद उस महिला के जीवन में सुविधाओं के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का नया द्वार खुला है। इस दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य सहायता भी उपलब्ध कराई गई, जिससे उसे तत्काल राहत मिल सके।

इस अवसर पर समाजसेवी कुमुद झा ने कहा— “सेवा ही संकल्प है। मुझे जीवन में सबसे अधिक संतोष और सुकून दूसरों की मदद कर पाने से ही मिलता है। समाज में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, यही मेरा प्रयास है।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रतन अग्रवाल, दिनेश रूसिया, प्रमोद कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर महिला को हिम्मत और समर्थन का भरोसा दिया तथा भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह सेवा कार्य न केवल समाज में सकारात्मक संदेश देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि हम संवेदनशील बनें और आत्मीयता से आगे आएँ, तो किसी का जीवन बदलने में सिर्फ एक कदम ही काफी है।

सेवा ही संकल्प है : समाजसेवी कुमुद झा ने दिखाया मानवता का मार्ग सेवा ही संकल्प है : समाजसेवी कुमुद झा ने दिखाया मानवता का मार्ग Reviewed by PSA Live News on 4:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.