हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । ओडिशा के पुरी में चल रही राष्ट्रीय 'गो' प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है। इसी टीम का एक अहम हिस्सा हैं, हिसार जिले के बरवाला से ताल्लुक रखने वाले होनहार खिलाड़ी लवकेश सलूजा। लवकेश सलूजा का चयन हरियाणा टीम में होना बरवाला और आस-पास के क्षेत्रों के लिए गौरव का विषय है। लवकेश ने अपनी कड़ी मेहनत, एकाग्रता और खेल की गहरी समझ के दम पर यह राष्ट्रीय मुकाम हासिल किया है। वे पूरी टीम के साथ पुरी पहुँचे हैं और प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
हरियाणा गो टीम के महासचिव, जगदीश असीजा, ने लवकेश सलूजा की उपलब्धि और उनकी खेल क्षमता पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा: "लवकेश सलूजा एक बहुत ही प्रतिभाशाली और समर्पित खिलाड़ी है। बरवाला जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुँचना उसकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि लवकेश इस प्रतियोगिता में अपनी शानदार चालों और रणनीति से न केवल हरियाणा का नाम रोशन करेगा, बल्कि आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा। हम उसके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना करते हैं।" लवकेश, जो अपनी सटीक चालों और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण मुकाबले खेलेंगे। उनका लक्ष्य इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में पदक जीतना है। हरियाणा गो टीम के प्रशिक्षक (कोच) आशुतोष शर्मा, ने लवकेश सलूजा सहित पूरी टीम की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "गो गेम पूरी तरह से रणनीति और मानसिक एकाग्रता पर निर्भर करता है। लवकेश सलूजा ने अभ्यास सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमने हर खिलाड़ी को उसकी कैटेगरी के अनुसार ख़ास रणनीतियों पर तैयार किया है। टीम का मनोबल बहुत ऊँचा है, और हम हर मुकाबले में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी शानदार परिणाम देंगे।" बरवाला के खेल प्रेमियों की निगाहें अब पुरी के गो बोर्ड पर टिकी हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
9:49:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: