भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले रांची में सुरक्षा की कड़ी तैयारी, आईजी, डीसी और एसएसपी ने संयुक्त ब्रीफिंग में दिए सख्त निर्देश
स्टेडियम से शहर तक तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा, ट्रैफिक डायवर्शन और ड्रोन निगरानी
रांची। JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर 2025 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इसी क्रम में 29 नवंबर को JSCA स्टेडियम परिसर में पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी छोटानागपुर) श्री मनोज कौसिक, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजन्त्री तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राँची श्री राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग की।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर, पार्किंग स्थलों, प्रमुख सड़कों, वीआईपी/वीवीआईपी मार्गों और शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएँ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा और व्यापक निगरानी
सुरक्षा तैयारियों में विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया—
-
स्टेडियम परिसर में भारी दंडाधिकारी व पुलिस बल
– सभी प्रवेश द्वारों, दर्शक दीर्घाओं, पार्किंग और एंट्री-पॉइंट पर अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएँगे। -
तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा (Inner, Middle & Outer Cordons)
– स्टेडियम के भीतर, आसपास और बाहरी क्षेत्रों में अलग-अलग सुरक्षा परतें बनाकर चौकसी।
– एंटी-सैबोटेज चेकिंग पूरे दिन जारी रहेगी। -
पार्किंग व्यवस्था सुचारू
– पार्किंग को अलग-अलग जोन में बांटा गया है।
– गलत तरीके से पार्क हुए वाहनों पर टोइंग की सख्त कार्रवाई होगी। -
यातायात डायवर्शन
– मैच के दिन कुछ मार्गों पर वन-वे मूवमेंट लागू रहेगा।
– आवश्यकतानुसार ट्रैफिक ब्लॉक या डायवर्ट किया जाएगा। -
वीआईपी/वीवीआईपी सुरक्षा
– विशेष प्रोटोकॉल लागू रहेगा, तय रूटों पर अतिरिक्त गश्ती। -
QRT, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात
– त्वरित कार्रवाई टीम हर समय सक्रिय रहेगी।
– बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वॉड लगातार राउंड लेंगे। -
ड्रोन सर्विलांस
– भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे लगाए जाएँगे। -
सादे लिबास में पुलिस कर्मी
– भीड़ में घुल-मिलकर निगरानी करेंगे, असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई। -
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय
– अफवाह रोकने और गलत सूचना पर कड़ी नजर।
उच्चस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति
संयुक्त ब्रीफिंग में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक (यातायात), सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने सभी यूनिटों को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से समझाते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने रांची वासियों तथा स्टेडियम आने वाले दर्शकों से अपील की है—
- मैच के दिन यातायात नियमों और डायवर्शन का पालन अवश्य करें।
- संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।
- भीड़ एवं पार्किंग व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग करें।
Reviewed by PSA Live News
on
7:16:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: