रांची। मुख्यमंत्री श्री
रघुवर दास ने कहा कि गांव में भी शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य
है। इसी को ध्यान में रख कर 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से गांव में
स्ट्रीट लाइट, पेबर ब्लॉक और
पानी की सुविधा दी जायेगी। सभी मुखिया अपने-अपने गांव में इस पर तेजी से काम करें।
गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से देर रात तक लोग अपना व्यापार कर सकेंगे। आवागमन में
सुविधा होगी। गरमी में पानी की जरूरत पूरी हो सकेगी और कच्ची सड़कों पर पेबर ब्लॉक
लगने से गंदगी भी कम होगी और गांव सुंदर भी दिखेगा। उक्त बातें उन्होंने झारखंड
मंत्रालय में मुखिया संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा
कि जिन योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है, उनपर तत्काल काम शुरू कर दें। अगले तीन-चार माह
गांव की तसवीर बदली हुई दिखेगी। बैठक में मुखिया संघ के आग्रह पर लाभूक समिति को
पांच लाख रुपये तक राशि की योजना स्वीकृत करने का अधिकार देने पर सहमति बनी। अभी
लाभूक समिति को 2.50 लाख रुपये की
योजना की स्वीकृति का अधिकार है।
बैठक में पंचायती
राज सचिव श्री प्रवीण टोप्पो, निदेशक श्री विनय कुमार राय,
मुखिया संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री विकास कुमार महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष
श्री उदय कुमार सिंह, श्री महेंद्र यादव, श्री अजय टोप्पो, श्री अर्जुन
टोप्पो, श्री अमित कुमार
चौबे, सीमा कुमारी, सबिना हांसदा
सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे।
गांवों में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य-- रघुवर दास
Reviewed by PSA Live News
on
6:18:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
6:18:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: