ब्लॉग खोजें

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई



रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग रांची में गीता जयंती का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण के बीच मनाया गया।प्रातःकाल भगवान श्री राधा- कृष्ण की मनमोहक मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं संपूर्ण विधि-विधान से विशेष पूजा- अनुष्ठान संपन्न कराया।इस अवसर पर ठाकुरजी का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।स्वर्ण-रजत आभूषणों, सुंदर पुष्प-मालाओं तथा विविध प्रकार के पारंपरिक परिधानों सेअलंकृत श्री राधा-कृष्ण को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। पंडित अरविंद पांडे ने मेवा, फल, मिष्ठान्न एवं विविध प्रकार के व्यंजनों से ठाकुरजी को भोग अर्पित किया तथा गीता पाठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संपूर्ण अध्यायों का श्रद्धापूर्वक पाठ किया। गीता जयंती के पावन अवसर पर भक्तों में विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा एवं भक्ति- भाव देखने को मिला। भजन जागरण कार्यक्रम में भजन गायक मनीष सोनी एवं उनकी टीम ने श्रीकृष्ण-भक्ति से ओत-प्रोत कई मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी,जिनमें-

कर्म करो और प्रभु का कर लो ध्यान यह है गीता का ज्ञान...,

*श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम मीरा का भी श्याम राधा का भी श्याम..*, *व्रज में नंद की वंशी बाजे..*, *मोरे मन में बसो राधा-कृष्ण..* जैसे भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। भजन गायिका पूजा शर्मा एवं निधि शर्मा ने भी अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालु भजनों की स्वर-लहरियों में डूबकर लगातार ताल–धुन में झूमते रहे।भजन-कीर्तन के पश्चात उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। ताजे फल, मेवे, स्वादिष्ट मिष्ठान्न एवं प्रसाद का सभी ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल तथा प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने गीता जयंती का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि गीता केवल एक धर्मग्रंथ ही नहीं, बल्कि जीवन का व्यवहारिक मार्गदर्शन और मानवता का संदेश देती है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि गीता के उपदेशों को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर समाज एवं राष्ट्रहित में योगदान दें। इस अवसर पर-डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, मधुसूदन जाजोदिया, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, विशाल जालान, सुरेश भगत, मनीष जालान, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई Reviewed by PSA Live News on 7:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.