ब्लॉग खोजें

12 जून से लापता दो भाइयों का शव तालाब से बरामद

गिरिडीह। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दलदला गोराडीह के तालाब में तैरता हुआ मुकेश यादव के 2 बच्चों का शव पाया गया। दोनों बच्चे 12 जून से ही लापता थे। माता-पिता बच्चों के साथ अहिल्यापुर में शादी समारोह में आये थे। इसी बीच 12 जून की रात्रि 5 वर्षीय सोनू यादव, 3 वर्षीय छोटु यादव गायब हो गए। काफी ढूँढ़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को दलदला से सटे चौदरीडीह तालाब में मछुआरों ने ग्रामीणों को बताया कि इस तालाब में दो बच्चे की शव है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

12 जून से लापता दो भाइयों का शव तालाब से बरामद 12 जून से लापता दो भाइयों का शव तालाब से बरामद Reviewed by PSA Live News on 9:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.