ब्लॉग खोजें

आंध्रप्रदेश सरकार ने पत्रकारों को दी ये सौगात

हैदराबाद। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी  ने अपना कार्यभार  सम्हालते ही राज्य में कार्यरत पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है
 एपी पत्रकारों के लिए विशेष पैकेज
 सभी कैडर पत्रकारों के लिए नि: शुल्क आवासीय भूखंड।
 2BHK सरकार द्वारा निर्मित। (तेलंगाना सरकार पहले से ही उपलब्ध करा रही है)।
 पत्रकारों के सभी परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त बस यात्रा।
 ब्लॉक स्तर के पत्रकार के लिए न्यूनतम मानदेय - 5,000 / - और राज्य स्तर - 10,000 / - और सेवानिवृत्त मासिक पेंशन। 15,000 / - के लिए।
 पत्रकार के परिवारों के लिए 6. 20 लाख की सीमा तक सरकारी और / या कॉर्पोरेट
 अस्पतालों दोनों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा।
पत्रकारों की अधिक संख्या के समावेश के मद्देनजर प्रत्यायन सरलीकरण।

आंध्रप्रदेश सरकार ने पत्रकारों को दी ये सौगात आंध्रप्रदेश सरकार ने पत्रकारों को दी ये सौगात Reviewed by PSA Live News on 9:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.