लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना लोगों की जेब पर भारी पड़ने वाला है ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की खातिर आज से उत्तर प्रदेश सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों की अधिसूचना जारी की है इसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले के मुकाबले 5 गुना ज्यादा यानी ₹500 जुर्माना देना होगा जो कि ₹100 हुआ करता था वही दोबारा बिना हेलमेट वह सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर ₹1000 जुर्माना देना पड़ेगा जो पहले ₹300 था अगर आप कार या टूव्हीलर चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार हो जाए बिना लाइसेंस ड्राइविंग स्पीडिंग बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट लगाए ड्राइविंग करने पर 5 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट मैं कुछ बदलाव किए थे जिनमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना राशि बढ़ाने का प्रावधान रखा था वहीं अब सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए आज से इन संशोधनों को लागू कर दिया है लोगों की जान बचाने के मकसद से लागू किए गए नए नियम में आपको पहले के मुकाबले कितना ज्यादा जुर्माना देना होगा हम आपको बताते हैं
ओवर स्पीडिंग पर आपको ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा पहले ओवर स्पीडिंग के लिए हल्के वाहनों के लिए ₹1000 और मध्यम और भारी वाहनों के लिए ₹2000 था वही अब यह बढ़कर ₹2000 और ₹4000 हो गया है बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए बिना ड्राइविंग करना अपराध है पहले इसके लिए जुर्माना ₹100 था जो अब ₹500 हो गया है अक्सर ड्राइव करते हुए लोग फोन पर बातें करते हैं ऐसा करना ना केवल खुद के लिए खतरा है बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदेह है इस नियम की अनदेखी के लिए पहले ₹100 फाइन था जो अब ₹500 हो गया है रॉन्ग साइड ड्राइविंग अब महंगी साबित हो सकती है इसके लिए जुर्माना राशि ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई है रेड लाइट जंप करना बेहद कॉमन है यूपी के शहरों में रेड लाइट जंप करना अब जेब पर भारी पड़ेगा लेकिन अब ऐसा करने पर ₹100 की बजाय ₹300 चुकाने पड़ेंगे लोग बिना सोचे समझे खुद की और दूसरों की जान की परवाह किए बगैर रैश ड्राइविंग करते हैं नए प्रावधानों के तहत अब जुर्माना राशि को ₹1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है अक्सर वाहन चालक बाइक और कारों में ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर और तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न लगा लेते हैं अब ऐसा करना जेब पर भारी पड़ेगा पहले यह जुर्माना राशि ₹2000 थी जो अब बढ़कर 4000 हो गई है आपको बता दें कि पहली बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जो जुर्माना वसूला जाएगा अगर दूसरी बार वही नियम तोड़ा तो जुर्माने की राशि दुगनी कर दी जाएगी बता दें कि इस नए नियम के जरिए सरकार और प्रशासन की कवायद जुर्माना नहीं बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के तहत संजीदा बनाकर उनकी जान बचाना है मर्जी आपकी है कि क्या आप अपनी जान की कीमत समझते हुए नियमों का पालन करेंगे।
ओवर स्पीडिंग पर आपको ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा पहले ओवर स्पीडिंग के लिए हल्के वाहनों के लिए ₹1000 और मध्यम और भारी वाहनों के लिए ₹2000 था वही अब यह बढ़कर ₹2000 और ₹4000 हो गया है बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए बिना ड्राइविंग करना अपराध है पहले इसके लिए जुर्माना ₹100 था जो अब ₹500 हो गया है अक्सर ड्राइव करते हुए लोग फोन पर बातें करते हैं ऐसा करना ना केवल खुद के लिए खतरा है बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदेह है इस नियम की अनदेखी के लिए पहले ₹100 फाइन था जो अब ₹500 हो गया है रॉन्ग साइड ड्राइविंग अब महंगी साबित हो सकती है इसके लिए जुर्माना राशि ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई है रेड लाइट जंप करना बेहद कॉमन है यूपी के शहरों में रेड लाइट जंप करना अब जेब पर भारी पड़ेगा लेकिन अब ऐसा करने पर ₹100 की बजाय ₹300 चुकाने पड़ेंगे लोग बिना सोचे समझे खुद की और दूसरों की जान की परवाह किए बगैर रैश ड्राइविंग करते हैं नए प्रावधानों के तहत अब जुर्माना राशि को ₹1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है अक्सर वाहन चालक बाइक और कारों में ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर और तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न लगा लेते हैं अब ऐसा करना जेब पर भारी पड़ेगा पहले यह जुर्माना राशि ₹2000 थी जो अब बढ़कर 4000 हो गई है आपको बता दें कि पहली बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जो जुर्माना वसूला जाएगा अगर दूसरी बार वही नियम तोड़ा तो जुर्माने की राशि दुगनी कर दी जाएगी बता दें कि इस नए नियम के जरिए सरकार और प्रशासन की कवायद जुर्माना नहीं बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के तहत संजीदा बनाकर उनकी जान बचाना है मर्जी आपकी है कि क्या आप अपनी जान की कीमत समझते हुए नियमों का पालन करेंगे।
ट्रैफिक नियम की अनदेखी अब पड़ेगी महंगी नियम तोड़ने पर देना पड़ेगा 5 गुना ज्यादा जुर्माना
Reviewed by PSA Live News
on
8:24:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
8:24:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: