करण के परिजन एसकेएमसीएच में भीड़ के कारण इलाज कराने के लिए समस्तीपुर ले गये थे़ उधर, एसकेएमसीएच में भर्ती तुर्की खरारु के राजमंगल राम की पांच वर्षीया पुत्री कनिका, कटरा के रामबाबू राम की पांच वर्षीया पुत्री सीता कुमारी, मड़वन के छोटू महतो के चार वर्षीय पुत्र दीनानाथ कुमार, मोतीपुर के संजय शर्मा की दो वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, चकिया के रामलाल राम की आठ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और कांटी के सुबाेध कुमार की आठ वर्षीया पुत्री निधि कुमारी, सीतामढ़ी के प्रमोद प्रसाद की चार वर्षीया निभा व कांटी के छोटू ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की मौत हो गयी.
इनमें चार मरीज गुरुवार को ही भर्ती कराए गए थे. उधर, केजरीवाल अस्पताल में इलाजरत टुन्नू महतो के चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को डॉक्टर नहीं बचा सके. पिछले दस दिनों में इस बीमारी से 65 बच्चों की मौत हो गयी, जबकि विभिन्न अस्पतालों में 160 मरीज भर्ती किए गए. एसकेएमसीएच में गुरुवार को 15 और केजरीवाल में पांच नये मरीज भर्ती किये गये.
एसकेएमसीएच में भर्ती बच्चे
- आयुष कुमार, 4, मुशहरी
- धीरज कुमार, छह महीना, सीतामढ़ी
- नीतेश कुमार, 7, अहियापुर
- अभिषेक कुमार, 1, मीनापुर
- अमरेश, 7, मुशहरी
- राजवीर, 3, बरूराज
- चंदन कुमार, 4, कांटी
- मिथिलेश कुमार, 2, कांटी
- राजा, 12, अहियापुर
- गनौर कुमार, 2, कटरा
- प्रीतम कुमार, 3, भगवानपुर
- खूशबू कुमारी, 2.5, मीनापुर
- कृष, 3, कांटी
- अशोक कुमार, 8, चकिया
- पीहू कुमारी, 1.2, मीनापुर
केजरीवाल अस्पताल में भर्ती बच्चे
- शिवम कुमार, 2, कांटी
- सैफ रजा, 3, मीनापुर
- पवन कुमार, 10, कांटी
- चांदनी कुमारी, 8, मोतीपुर
- प्रिंस, 4, कांटी।
चमकी बुखार से फिर दस बच्चों की हुई मौत, आज आयेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Reviewed by PSA Live News
on
8:07:00 am
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
8:07:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: