ब्लॉग खोजें

एएनएम एंव जीएनएम का पाँचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाए पूरी तरह से ठप

संपादक - अशोक  झा।
रांची । एनआरएचएम के तहत बहाल एएनएम एंव जीएनएम का पाँचवे दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । धरने पर झारखण्ड के चौबिसों जिलो से एएनएम एंव जीएनएम ने सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की । झारखण्ड राज्य एनआरएचएम (एएनएम,/जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा है कि जब तक हमारी स्थाई नियुक्ति की अधियाचना झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को नही भेजी जाती है तब तक यह आन्दोलन रात दिन निरन्तर चलता रहेगा । धीरे धीरे यह आन्दोलन उग्र रुप लेता जाएगा । सरकार की उदासीन नीति से बाध्य होकर झारखण्ड राज्य एनआरएचएम (एएनएम /जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 01.07.19 से (दिन सोमवार ) आन्दोलन और भी उग्र रूप  लेगा ,जिसमें चक्का जाम तथा  घेराव कार्यक्रम भी  किया जाएगा । धरना कार्यक्रम 24.06.19 से चल रहा है इस क्रम में राज्य की सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई बहुत सारे स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद हो गए हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाए पूरी तरह से ठप पड गई हैं। झारखण्ड के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवा एएनएम एंव जीएनएम के हड़ताल के कारण बंद पड़ गई है। कल गुरुवार को झारखण्ड के बहुत सारे ऑगनबॉडी केन्द्रों में भी टिकाकरण नही हो पाया, जहाँ अनुबंध एएनएम /जीएनएम कार्यरतहैं ।
धरनास्थल में झारखण्ड राज्य अराजपात्रित कर्मचारी महासंघ की महासचिव सुशीला तिगगा अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एंव जनस्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जीतवाहन उरॉव झारखण्ड राज्य एनआरएचएम (एएनएम/जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश सचिव अंजलीना खाखा कोषाध्यक्ष अनिता कच्छप, प्रेमा बाडा ,वंदना राय,वीणा कुमारी ,पुष्पा चौधरी ,रानी कुमारी ,निलम कुमारी कलावती कच्छप झत्यादि सैकड़ो की संख्या में उपरिथत थी ।
एएनएम एंव जीएनएम का पाँचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाए पूरी तरह से ठप एएनएम एंव जीएनएम का पाँचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाए पूरी तरह से ठप Reviewed by PSA Live News on 10:46:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.