रांची । नीति आयोग के निदेश के आलोक में रांची में सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार किए जाने को लेकर उप विकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आज दिनांक 04 जुलाई 2020 को रांची समाहणालय ब्लाॅक ए स्थित कमरा संख्या 207 में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा, रांची सह अभियान के नोडल पदाधिकारी श्री शत्रुजंय कुमार, जिला प्रशासन के अन्य संबंधित पदाधिकारी, नीति आयोग के एडिशनल डिस्ट्रिक फेलो, परियोजना पदाधिकारी डीएमएफटी रांची , एनजीओ पहल, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में उपविकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने और देखभाल की जरूरत है। ऐसे में इस महामारी के बीच चलाए जा रहे सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान का मकसद सभी वरिष्ठ नागरिकों को फोन के जरिए जागरुक करना, उनका हाल-चाल जानकार जरूरत अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
काॅल सेंटर बनाकर किया जायेगा बुजुर्गों की समस्या का समाधान
बैठक में उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल ने कहा कि अभियान के तहत एक काॅल सेंटर बनाया जायेगा। जिसके माध्यम से बुजुर्गों से बात की जायेगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जल्द सुलझने वाले मामलों का जल्द निपटारा किया जायेगा जबकि लाॅन्ग टर्म पेंडिंग मामलों का संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने की कोशिश की जायेगी।
वॉलंटियर्स को दी जायेगी ट्रेनिंग
इस अभियान के अंतर्गत जिले में वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा। ये वॉलेंटियर्स सेवा भाव से वरिष्ठ नागरिकों से बात कर आवश्यक सुविधाओं की सूची जिला प्रशासन और एनजीओ पहल तक पहुंचायेंगे। जिनमें राशन, खाना, मेडिकल सुविधा, पेंशन आदि शामिल हैं। बैठक में उपविकास आयुक्त ने इसे लेकर विभिन्न एनजीओ और शैक्षणिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की रोज आनेवाली काॅल से संबंधित रिपोर्ट उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा, रांची सह अभियान के नोडल पदाधिकारी श्री शत्रुजंय कुमार को प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी डीएमएफटी सुश्री सादिया जफर ने कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबर पर आनेवाले मामलों और उनके समाधान को लेकर अनुभव साझा किया। गैर सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये। आपको बतायें के देश के कई आकांक्षी जिले में ये अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान, बुजुर्गों के लिए बनाया जायेगा हेल्पलाइन नंबर
Reviewed by PSA Live News
on
9:34:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: