राँची । यह मामला राँची जिला के सुखदेव नगर थाना इलाके का है । जहां पिस्का मोड़ के टंगरा टोली निवासी मंटू कच्छप की पत्नी संगीता देवी 29 अक्टूबर की सुबह से गायब है । महिला के पति मंटू कच्छप ने बताया कि उनकी पत्नी 29 अक्टूबर को सुबह 5 बजे शौच के जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी जो आज तक वापस नहीं आई । उसका मोबाइल नंबर 91922 67220 जो अपने साथ लेकर गयी थी वह भी उसी दिन से बंद है ।
परेशान पति ने पहले अपने ससुराल सहित सभी रिस्तेदारो के घर पर अपने स्तर से पता किया पर महिला का कहीं कोई पता नहीं चला । उसके बाद उसने किसी अनहोनी घटना की आशंका से सुखदेव नगर थाना में 19 नवंबर को अपने पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाया । साथ ही राँची के एसएसपी ऑफिस में भी अपने गुम हुए पत्नी का पता लगाने का अनुरोध किया । परंतु पुलिस द्वारा अब तक इस संबंध में कुछ भी पता लगा पाना संभव नहीं हो पाया है ।
इधर अपनी पत्नी के गुम होने से परेशान पति ने रोज थाने और एसएसपी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं , परंतु पुलिस की ओर से उन्हे कुछ भी नहीं बताया जा रहा है । पति को आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी घटना न हो गयी हो । ऐसे में पुलिस के द्वारा कोई सुराग नहीं ढूंढ पाने के कारण उसका पुलिस की निष्ठा पर शक होने लगा है ।
29 अक्टूबर से 30 वर्षीय लापता महिला का कोई सुराग नहीं, मामला सुखदेव नगर थाना का
Reviewed by PSA Live News
on
11:22:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:22:00 pm
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: