ब्लॉग खोजें

29 अक्टूबर से 30 वर्षीय लापता महिला का कोई सुराग नहीं, मामला सुखदेव नगर थाना का

 



सम्पादक - अशोक कुमार झा । 
राँची ।
यह मामला राँची जिला के सुखदेव नगर थाना इलाके का है । जहां पिस्का मोड़ के टंगरा टोली निवासी मंटू कच्छप की पत्नी संगीता देवी 29 अक्टूबर की सुबह से गायब है । महिला के पति मंटू कच्छप ने बताया कि उनकी पत्नी 29 अक्टूबर को सुबह 5 बजे शौच के जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी जो आज तक वापस नहीं आई ।  उसका मोबाइल नंबर 91922 67220 जो अपने साथ लेकर गयी थी वह भी उसी दिन से बंद है । 

परेशान पति ने पहले अपने ससुराल सहित सभी रिस्तेदारो के घर पर अपने स्तर से पता किया पर महिला का कहीं कोई पता नहीं चला । उसके बाद उसने किसी अनहोनी घटना की आशंका से सुखदेव नगर थाना में 19 नवंबर को अपने पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाया । साथ ही राँची के एसएसपी ऑफिस में भी अपने गुम हुए पत्नी का पता लगाने का अनुरोध किया । परंतु पुलिस द्वारा अब तक इस संबंध में कुछ भी पता लगा पाना संभव नहीं हो पाया है । 

इधर अपनी पत्नी के गुम होने से परेशान पति ने रोज थाने और एसएसपी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं , परंतु पुलिस की ओर से उन्हे कुछ भी नहीं बताया जा रहा है । पति को आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी घटना न हो गयी हो । ऐसे में पुलिस के द्वारा कोई सुराग नहीं ढूंढ पाने के कारण उसका पुलिस की निष्ठा पर शक होने लगा है ।


29 अक्टूबर से 30 वर्षीय लापता महिला का कोई सुराग नहीं, मामला सुखदेव नगर थाना का 29 अक्टूबर से 30 वर्षीय लापता महिला का कोई सुराग नहीं, मामला सुखदेव नगर थाना का  Reviewed by PSA Live News on 11:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.