ब्लॉग खोजें

विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये स्टॉल लगा कर लोगों से लिया गया आवेदन


 देवघर ।
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज दिनांक-21.12.2021 को मधुपुर प्रखंड के चरपा पंचायत व मिसरना पंचायत के अलावा करौं प्रखंड के करौं पंचायत एवं सालतर पंचायत तथा मारगोमुण्डा प्रखंड के मुरलीपहाडी पंचायत में आयोजित की गई। 


कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। इसके अलावे आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके।


लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का किया वितरण....

आज के कार्यक्रम में मधुपुर प्रखंड के चरपा व मिसरना पंचायत अन्तर्गत 1315 आवेदन प्राप्त किये गये, जिनमें से कुल 761 आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ हीं लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कम्बल का वितरण, आवास स्वीकृति, मनरेगा जॉब कार्ड, केसीसी का वितरण किया गया। इसके अलावा करौं प्रखण्ड के करौं व सालतर पंचायत अन्तर्गत 2072 आवेदन प्राप्त किये, जिनमें से 908 मामलों का निराकरण किया गया। वहीं मारगोमुण्डा प्रखंड के मुरलीपहाड़ी पंचायत अन्तर्गत 1540 आवेदन प्राप्त किये जिसमें 177 मामलों का निराकरण किया गया। 


विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी....

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। साथ हीं शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण उदेश्य से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर लोगो का कोविड जांच और कोविड का टीका दिया गया।


इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला स्तर के वरीय अधिकारी, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी प्रखण्ड एवं पंचायत आदि उपस्थित थे।


विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये स्टॉल लगा कर लोगों से लिया गया आवेदन  विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये स्टॉल लगा कर लोगों से लिया गया आवेदन Reviewed by PSA Live News on 8:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.