ब्लॉग खोजें

ठाढी गांव में प्रो० श्रुतिधर झा स्मृतिग्रंथ का हुआ लोकार्पण


 संवाददाता - सुजीत कुमार मिश्रा । 

मधुबनी ।  गुरुवार  को अंधराठाढ़ी प्रखंड के ठाढ़ी गांव के प्राचीन दुर्गास्थान में परमेश्वरी नाट्यकला एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में प्रो० श्रुतिधर झा  स्मृतिग्रन्थ लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें  "श्रुतिधरोदय:" स्मृति ग्रन्थ का लोकार्पण हुआ ।  स्व० झा के प्रमुख शिष्य  प्रो० जयशंकर झा, सेवानिवृत्त प्राचार्य, स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, ल.ना.मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रोफेसर शशिनाथ झा ,माननीय कुलपति ,कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा , मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. सन्त कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद श्री नंद किशोर राय एवं शास्त्रचूड़ामणि डॉ. मित्रनाथ झा, सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो० विनोदानंद झा, प्रो० बौआनंद झा , प्रो० जीवानन्द झा, प्रो० जयानंद मिश्र, श्री सतीश चन्द्र झा,वरिष्ठ  प्रशासनिक पदाधिकारी श्री विमलेश झा , प्रो० अंजनी कुमार मिश्र, प्रो० विनोद कुमार झा, वरिष्ठ अभियंता श्री कैलाशनाथ झा, श्री उज्ज्वल झा आदि थे । 

सभी सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं  स्व० झा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि समर्पित कर संवर्द्धित स्मृतिग्रन्थ "श्रुतिधरोदय:" का पुनः लोकार्पण किया । अध्यक्ष समेत सभी विशिष्ट समागत अतिथियों द्वारा स्व० झा के विषय में तथा ठाढ़ी की विद्वत्परम्परा से संबंधित विचार व्यक्त किया गया । माननीय कुलपति प्रो० शशिनाथ झा  ने स्मृतिग्रन्थ में प्रकाशित सारस्वत निबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए स्व० झा के वैदुष्य परंपरा एवं आदर्श शिक्षकत्व से संबंधित संस्मरण के माध्यम से भावांजलि समर्पित किया । मुख्य अतिथि डॉ. संत कुमार चौधरी ने "बालोsहं जगदानंद..." जैसे  मिथिला के प्राचीन परंपरा की ओर  ध्यानाकर्षित करते हुए स्व० झा के विशिष्ट पांडित्य को रेखांकित किया ।   कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं स्मृति ग्रन्थ के संपादक प्रो० जयशंकर झा ने अपने अध्यक्षीय व्याख्यान में स्मृतिग्रन्थ के सम्पादन से संबंधित  तथा गुरु स्व० श्रुतिधर झा से प्राप्त पुत्रवत् स्नेह के विषय मे अपने संस्मरण तथा उनके अद्वितीय विद्वत्ता के विषय में स्वकीय भावांजलि प्रदान किये । 

इस कार्यक्रम का सफल संयोजन श्री रत्नेश्वर झा, वैदिक मंगलाचरण ग्रामीण बटुक विशाल वैभव , भगवती वंदना ज्ञानचक्षु बालिका आशु, स्वागत गान श्री सुजीत कुमार मिश्र, तबला वादन हीरानन्द झा,  स्वागत भाषण डॉ. संजीत झा सरस एवं धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता श्री मिथिलेश्वर झा ने किया । कार्यक्रम आयोजन के नेपथ्य में स्व० झा की पत्नी शेफालिका झा, सुपुत्र सर्वश्री रामाधार झा, रमण, श्यामाधर झा, नवीन झा एवं प्रवीण झा रहे ।  कार्यक्रम में ग्रामीण पं० महेश झा , पं० परमानन्द झा,  रतीश झा, कोमलकांत मिश्र, रतीशचंद्र मिश्र, शशिबोध मिश्र , पं० हरिदेव झा , सुबोध झा,  राघव रमण  एवं परमेश्वरी नाट्य कला एवं सांस्कृतिक परिषद के समस्त सदस्य एवं सम्पूर्ण विज्ञ ग्रामीण जन उपस्थित थे ।


ठाढी गांव में प्रो० श्रुतिधर झा स्मृतिग्रंथ का हुआ लोकार्पण ठाढी गांव में प्रो० श्रुतिधर झा स्मृतिग्रंथ का हुआ लोकार्पण Reviewed by PSA Live News on 9:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.