ब्लॉग खोजें

मुखिया पर 30% कमीशन लेने का आरोप, उपायुक्त को आवेदन देकर कर्रवाई की मांग

 कोडरमा।  कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड नावाडीह पंचायत के ग्राम लोहाड़ियों में छठ घाट की सीढ़ी का निर्माण करवाया गया था. जिसको लेकर मुखिया के द्वारा 30% कमीशन मांगा गया. मामले में राजेश यादव ने कोडरमा उपायुक्त को आवेदन देकर करवाई की मांग की है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण कार्य होना संभव नहीं हो पाया. निर्माण सीढ़िया टूटने लगी, उसमें दरार आने लगे. ठेकेदार ने बताया कि मुखिया के द्वारा ये कहा गया कि नीचे से लेकर ऊपर तक कमीशन का पैसा जाता है. ठेकेदार के द्वारा मुखिया के बेटे के एकाउंट में कमीशन का पैसा भेजा गया जिसका प्रमाण भी उसके पास है l

 

वहीं, मुखिया शाकिर मियां ने कहा कि सारे आरोप गलत है किसी भी तरह से मामले की जांच करवा ली जाए, लेकिन प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक इस तरह से योजनाओं का बंदर बाट की वजह से किसी भी तरह के सरकारी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो पाता. आज़म कार्य पूरा होने से पहले ही टूटने लगता है. जरूरत है जांच कर करवाई की जाए l


मुखिया पर 30% कमीशन लेने का आरोप, उपायुक्त को आवेदन देकर कर्रवाई की मांग मुखिया पर 30% कमीशन लेने का आरोप, उपायुक्त को आवेदन देकर कर्रवाई की मांग Reviewed by PSA Live News on 1:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.