अलविदा जनरल : संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, (मधुबनी) के सभागार में नम् आंखों से दिया गया जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
मधुबनी । देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) देश के सपूत एवं अमर योद्धा जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, (मधुबनी) के एम०बी०ए० तथा एजुकेशन विभाग के द्वारा एम०बी०ए० के विभागाध्यक्ष श्री आनंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सह् शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
एमबीए के विभागाध्यक्ष श्री आनंद कुमार चौधरी ने कहा कि, जनरल बिपिन रावत का निधन पूरे भारतवर्ष के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने अपनी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, राजनीतिक कौशल, दूरदर्शी फैसलों आदि से भारतीय सेना को नई ऊर्जा व ताकत दी थी। आज उनके आकस्मिक निधन से पूरा देश गमगीन है..... राष्ट्र को काफी क्षति पहुंची है। सभा में उपस्थित सभी ने देश की सेवा में उनके अमूल्य योगदान को याद किया ।
ज्ञात हो कि, जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सेन नामक गांव में हुआ था। इनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे। उनकी शिक्षा सैनिक स्कूल 'चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ' व एनडीए खडक वासला में हुई। उनका सैनिक कैरियर गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से शुरू हुआ। 1971 में सेकंड लेफ्टिनेंट, 1980 में लेफ्टिनेंट, 2003 में कर्नल, 2011 में मेजर जनरल, 2017 में जनरल बने। वे 2019-20 में सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडो व भारत सरकार के राष्ट्रीय सलाहकार बने। हेलीकॉप्टर क्रैश में 8 दिसंबर 2021 को पत्नी सहित 13 अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ उनका दुख:द निधन हो गया।
कार्यक्रम में एमबीए के प्रो० प्रेरणा पुंज, प्रो० कलीमुद्दीन अंसारी, प्रो० रहिमुद्दीन मियाँ, प्रो० आकाश पार्थ सारथी, प्रो० मधुसूदन, प्रो० रूपेश झा एवं अन्य के साथ एजुकेशन विभाग के डीन प्रो०( डॉ०) बी०सी० चौधरी, प्रो० अरुण कुमार यादव, प्रो० रूपम कुमारी, प्रो० रणविजय आनंद, प्रो०( डॉ०) उमाकर ठाकुर, प्रो० सुजीत कुमार मिश्र एवं अन्य । कार्यक्रम में नैना, श्रुति, अमरनाथ, संतोष, सुजीत के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी । अंत में सभी ने मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त करते हुए अध्यक्षीय आदेश के मुताबिक कार्यक्रम को समाप्त किया ।
Good sir
जवाब देंहटाएंजय हिंद जय भारत
जवाब देंहटाएं