रांची । मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प वाटिका में हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर कमिटी द्वारा श्रद्धांजलि सह शोक सभा किया गया।इस दौरान, कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण उसमें सवार भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी समेत उनकी धर्मपत्नी व सेना के अन्य अधिकारियों के निधन पर सभी मौजूद लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस क्रम में वहां मौजूद कार्यकर्ताओं नें वीरगति को प्राप्त हुए सेना के सभी अधिकारियों सहित भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्रति कृतज्ञता प्रकट की एवं सदैव देश के लिए समर्पित रहने का और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह एवं महानगर अध्यक्ष राकेश कर्ण नें संयुक्त रूप से जनरल बिपिन रावत जी के झारखंड दौरे को याद किया और झारखंड को वीरभूमि कहना और बलमदीना एक्का जी, जो उस वक़्त जीवित थीं तो उनको सम्मानित करने की यादों को सभी के बीच व्यक्त किया।
साथ ही शहीद जनरल बिपिन रावत जी के स्मृति में शहीद संकल्प वाटिका में ही एक फलदार वृक्ष लगाई गई।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश कर्ण, महामंत्री चंदन मिश्रा,उपाध्यक्ष संतोष पाठक जी, निशांत चौहान,सोनू गुप्ता, गुलशन सिंह,अजित साहू, मुकेश प्रामाणिक, राहुल सिंह,अरविंद गुप्ता,अशोक पांडेय, अजित चौधरी, आशीष शर्मा, बिट्टू दिव्या परमार जी, गनिता झा जी,अर्पित,मुन्ना जी एवं अन्य शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं: