गुमला । कोलेबिरा पुलिस ने कोलेबिरा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रसाद एवं मानव दिवस कर्मी विनोद प्रधान पर किया मामला दर्ज. ज्ञात हो कि बुधवार को वाहन जांच के क्रम में कोलेबिरा पुलिस के द्वारा मानव दिवस कर्मी विनोद प्रधान पर बगैर हेलमेट एवं कागजात के बगैर मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में 6000 का चालान काटा था इसकी शिकायत विनोद प्रधान के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को किया गया था. जिससे नाराज होकर विद्युत विभाग के कर्मियों के द्वारा कोलेबिरा थाने की बिजली बिल बकाया होने के नाम पर बिजली काट दी थी ।
जिसके बाद रात्रि 9:00 बजे विद्युत विभाग के दौरान पुनः थाने की बिजली जोड़ दी गई थी. कोलेबिरा थाने की बिजली बगैर सूचना के काटने के आरोप में कोलेबिरा पुलिस के द्वारा विद्युत विभाग कोलेबिरा के कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रसाद एवं मानव दिवस कर्मी विनोद प्रधान के खिलाफ कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 66/2021 के तहत धारा 353, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं: