सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे सांसद संजय सेठ, श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा , आम लोगों के जनरल थे रावत साहब
नई दिल्ली । रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस श्री विपिन रावत जी के घर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सांसद श्री सेठ ने कहा कि बिपिन रावत साहब सिर्फ सेना के नहीं बल्कि आम लोगों के जनरल थे। वो वास्तव में जनरल थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी सैन्य अधिकारियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। आज पूरा देश उनके सम्मान में आंसू बहा रहा है। हर कोई मर्माहत है। श्री सेठ ने कहा कि बिपिन रावत जी का जीवन देश के लिए समर्पित जीवन था। सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि अपने हर सैनिक के परिवार का ख्याल उन्होंने जिस तरह से रखा, उनकी पत्नी ने सैनिकों के परिजनों को अपना परिजन समझकर जो कार्य किया, वह अद्भुत है। अविस्मरणीय है। देश का बच्चा-बच्चा इन सबके जीवन से प्रेरणा लेगा। संपूर्ण राष्ट्र इनके बलिदान, इनके त्याग और उनके समर्पण को लेकर सदैव ऋणी रहेगा।
सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे सांसद संजय सेठ, श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा , आम लोगों के जनरल थे रावत साहब
Reviewed by PSA Live News
on
11:53:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: