ब्लॉग खोजें

छत्रपति शिवाजी महाराज एक राष्ट्रवादी हिंदु शासक के साथ साथ वीर योद्धा व कुशल रणनीतिकार थे- विनोद सोनी

 रांची ।  स्थानीय वीरशिवाजी चौक अवस्थित सिद्धि दात्री दुर्गा मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 393वीं जयंती विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा मनाया गया। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप देव्, ज़िला मंत्री रितेश कुमार, सह मंत्री विनोद उराँव उर्फ गुड्डू, सेन्हा विहिप् अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू, बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार, सह संयोजक सचिन कुमार, अखाड़ा प्रमुख रोहित साहू,पूर्व संयोजक चन्दन गोयल, अभिवावक विनोद सोनी, सदस्य उमेश सिंह, गणेश शर्मा, आकाश पंकज, आशुतोष पाठक, रंजेश कुमार, मनोज राम, अंकुर कुमार, हिमांशु केशरी रितिक कुमार, मुन्ना कुमार यशस्वी इत्यादि उपस्थित रहें।


मौके पर विनोद सोनी जी ने कहा कि आज के परिदृश्य में छत्रपति वीर शिवाजी महाराज का समाज में फिर से ज़रूरत है। 

वीर शिवाजी महाराज एक कुशल शासक, अच्छे रणनीतिकार व वीर योद्धा के रूप में हम सब के बीच जाने जाते हैं साथ ही साथ  वीर शिवाजी महाराज एक राष्ट्रवादी हिन्दू शासक के रूप में भी इनकी पहचान अद्वितीय हैं। हमेशा से वीरता के प्रेरणाश्रोत रहे हैं। इसलिये हम सभी को अब शालीनता के साथ आक्रमकता को भी अपनाना पड़ेगा। हम सभी को हमारे बीच के  गद्दारों को पहचानना भी है और अपनेआप को शक्तिशाली भी बनाकर रखना है ताकि गलत का विरोध पूरी ताकत व आक्रमकता के साथ कर सकें। महापुरुषों की जयंती केवल मनाना ही नहीं है, बल्कि उनसे प्रेरणा भी लेने की ज़रूरत है।


छत्रपति शिवाजी महाराज एक राष्ट्रवादी हिंदु शासक के साथ साथ वीर योद्धा व कुशल रणनीतिकार थे- विनोद सोनी छत्रपति शिवाजी महाराज एक राष्ट्रवादी हिंदु शासक के साथ साथ वीर योद्धा व कुशल रणनीतिकार थे- विनोद सोनी Reviewed by PSA Live News on 9:34:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.