न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
सहारनपुर । थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रान्च सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया लूट की घटना का खुलासा किया, 03 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी, लूट का सामान व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
अवगत कराया गया है कि वादिया जीनत पत्नी अफजल निवासी मदनपुरी कालोनी चिलकाना रोड सहारनपुर द्वारा दी गयी लिखित तहरीर बाबत कोर्ट रोड पुल से घंटाघर जाने वाले रास्ते पर तीन एक्टिवा सवार अज्ञात लडकों द्वारा हैंड बैग लूटा/छीन लिया गया था, जिसमें दो सोने की चैन, दो कान के बुंदे और 01 मोबाइल था। इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 302/2022 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=kZYmpz2GkMk
थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुई लूट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार टीम के साथ-साथ क्राईम ब्रान्च को भी लगया गया।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से दिनांक 26.05.2022 को क्राइम ब्रान्च को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोर्ट रोड पुल पर लूट की घटना करने वाले तीन एक्टिवा सवार लडके अम्बाला रोड से स्टेडियम जाने वाले रास्ते की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना को थाना प्रभारी सदर बाजार को बताया तो थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा गंगोह बस अडडे तिराहे पर चैकिंग शुरू कर दी। थोडी देर में अम्बाला रोड की तरफ से एक सफेद रंग की एक्टिवा आती दिखाई दी जिस पर तीन लडके सवार थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे तो पीछे से क्राईम ब्रान्च सहारनपुर की टीम द्वारा घेरान्बदी करके उक्त तीनो एक्टिवा सवार लडको को पकड लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी नं0 UP11BR-3190, 01 चैन पीली धातु, 01 चैन पीली धातु मय पैन्डिल, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 01 मोबाइल फोन (Redme Note-10S) व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता
1- अंशु पुत्र राजेश निवासी मूंगागढ मिनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अडडा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
2- शिवम पुत्र अजय कुमार निवासी मूंगागढ मिनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अडडा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
3- हर्षित प्रजापति पुत्र संदीप निवासी हनुमान नगर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर है पुलिस ने
1- 01 एक्टिवा स्कूटी नं0 UP11BR-3190
2- 01 चैन पीली धातु, 01 चैन पीली धातु मय पैन्डिल, 02 कान के बुन्दे पीली धातु
3- 01 मोबाइल फोन (Redme Note-10S), 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया है ।
पूछताछ में तीनो अभियुक्त ने बताया कि हमसे बरामद यह दो सोने की चैन मय पैन्डिल व एक जोडी बूंदे, 01 Redme Note-10S) मोबाइल फोन हम तीनो ने इसी एक्टिवा स्कूटी से कोर्ट रोड पुल से घंटाघर जाने वाले रास्ते पर रिक्शा से जा रही एक महिला से हैंडबैग लूटा/छीना था। इसके डर से हम भाग रहे थे। हमे उसी बैग से ये सारा सामान मिला था तथा उस बैग में से ये सारा सामान निकालकर हमने बैग को ढमोला नदी में फैंक दिया था और यह सामान हम तीनो ने आपस में बांटकर अपने पास रख लिया था। जिसको आज हम मौका देखकर बेचने जा रहे थे कि आपने पकड लिया। बरामद एक्टिवा के बारे में पूछा तो अभियुक्त अंशु ने बताया कि ये मेरी एक्टिवा है इसी से हम तीनो ने लूट की थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: