ब्लॉग खोजें

सहेलियों के साथ लकड़ी बीनने गयी 16 वर्षीय किशोरी का पैर फिसलने से नहर में डूबी

 न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

कोंच । तहसील के ग्राम पड़री में अपने ननिहाल में रहने वाली एक बालिका नहर में हाँथ पैर धोने लगी, इसी दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बह गई। घटना की जानकारी लगते  ग्रामीण मौके पर पहुँच गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुँच गयी है।


कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में अपने ननिहाल नाना नंदकिशोर के यहाँ ग्राम यूनीपुरी जिला झाँसी निवासी छिदामी लाल की 16 वर्षीय पुत्री राखी जो कक्षा 11 की छात्रा है, आज शाम 4 बजे के करीब अपने साथ मोहल्ले की ही एक लड़की के साथ लकड़ियां बिनने निकली, तभी वह पड़री नहर पुल के पास हाँथ पैर धोने लगी। नहर इस समय तेजी से चल रही है, पानी के बहाव के कारण यह बालिका बह गई। घटना की जानकारी लगते ही बालिका के नाना नंदकुमार व ग्रामीण आ गए और नहर में काफी दूरी तक बालिका को देखा लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिसके बाद कोतवाल बलिराज शाही मौके पर पहुंच गए और बालिका को झाड़ियों व नहर के किनारे देखा लेकिन बालिका कहीं नहीं दिखी। पुलिस अब गोताखोरों को बुलवाकर व जाल डलवाने का काम कर रही है। जिससे बालिका का जल्द से जल्द पता चल सके। वहीं घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को ग्राम यूनीपुरी जिला झाँसी दे दी है। ग्रामीण भी बालिका का पता लगाने के लिए नहर के चारों ओर देख रहे हैं।


कई वर्षों से अपने नाना के यहाँ रह रही है थी राखी


ग्राम यूनीपुरी जिला झाँसी की रहने वाली बालिका राखी को नाना के यहाँ रहना काफी अच्छा लगता था। जिसको लेकर वह अपने नाना नंदकुमार के यहां कई वर्षों से रह रही है और यहीं पर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी।

सहेलियों के साथ लकड़ी बीनने गयी 16 वर्षीय किशोरी का पैर फिसलने से नहर में डूबी सहेलियों के साथ लकड़ी बीनने गयी 16 वर्षीय किशोरी का पैर  फिसलने से नहर में डूबी Reviewed by PSA Live News on 5:25:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.