ब्लॉग खोजें

विशुनपुरा से हुआ आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जन जागरूकता अभियान की शुरुआत

 न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

गोरखपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, गोरखपुर द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जनजागरूकता अभियान की शुरुआत  ग्राम विशुनपुरा बाबू में  जेपी गुप्ता, चेयरमैन, चौरी चौरा ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस अवसर पर  कैलाश निषाद,ग्राम प्रधान, विशुनपुरा बाबू, अच्छे लाल शाहू, ग्राम प्रधान, डुमरी खास, रामबली प्रसाद, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जय सिंह, उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी गुप्ता, चेयरमैन, चौरी चौरा ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए इतने सारी योजनाओं को संचालित किया है जो गरीबो तक प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। यदि आप लोग भारत सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर लाभ लेंगे तो निश्चित ही सभी के जीवन स्तर में सुधार होगा। 

सूचना प्रसारण मंत्रालय का का यह जन जागरूकता अभियान बहुत सार्थक है। 

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में भी बताया। 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  कैलाश निषाद, ग्राम प्रधान, विशुनपुरा बाबू ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए जन समूह को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और सभी ग्रामवासियों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिला रहे है। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  रामबली प्रसाद,  अच्छे लाल शाहू, ग्राम प्रधान, डुमरी खास   ने भी संबोधित किया ।

 

संगोष्ठी में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक बीएल पाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों व उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह  के मध्य  कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उनकी रचनात्मकता एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं में 10 विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विशुनपुरा से हुआ आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जन जागरूकता अभियान की शुरुआत  विशुनपुरा से हुआ आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना अनुरूप व्यवहार जन जागरूकता अभियान की शुरुआत Reviewed by PSA Live News on 4:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.