ब्लॉग खोजें

हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ

 न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)


हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ 

वक्त के तरकश का तरकीब हूँ 

देश की रीढ़ हूँ नक्शों की तस्वीर हूँ 

महगाई का मारा हूँ सही समझें हैं 

हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ 

न तन पूरे कपडे़ है न सर के नीचे छाव हैं 

आंदोलनों के वक्त सड़कों की ठोकी मोटी कील हूँ

गाडी़ से कुचला गया मैं वहीं कामगार मजदूर हूँ 

यू भूख से गरीबी से मजबूर हूँ 

छोड़ दी कलम किताबें तो समझो मजदूर हूँ 

________

         विनोद जनवदी 

        पत्रकार / कवि 

मजदूर दिवस पर विशेष

हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ Reviewed by PSA Live News on 4:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.