नहीं रुक रहा अवैध डीजल एवं पेट्रोल का धंधा शासन प्रशासन की चूक की वजह से तेल माफियाओं की हो रही बल्ले बल्ले
रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
सिंगरौली । जिले के त्रिमूला इंडस्ट्रीज के सामने हर चाय पान की दुकान पर एवं ढाबे पर धड़ल्ले से बिक रहा अवैध डीजल एवं पेट्रोल शासन प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा है अवैध कारोबार का धंधा माफियाओं को पता नहीं किसकी सह एवं संरक्षण प्राप्त है जिसके वजह से यह खुलेआम चाय से लेकर ढाबे तक की दुकानों पर ओने पौने दाम पर कर रहे डीजल की अवैध तस्करी आगे बताते चलें कि टेलर व हाइवा वालों से दो नंबर का माल खरीद कर हर दुकान पर कर रहे अवैध धंधा बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है कसर गेट जहां पर त्रिमूला इंडस्ट्रीज फैक्ट्री संचालित है उसी के सामने छोटी-छोटी दुकानों से लेकर ढाबों में जिस तरह से अवैध कारोबार फल-फूल रहा है यह कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की नाकामी का ही परिणाम है कि जो डीजल पेट्रोल पंप पर ₹100 से ऊपर बिक रहा है वहीं डीजल पेट्रोल 60 से ₹75 के बीच खुलेआम चौराहे चौराहे पर बिक रहा यह बरगवां थाना प्रशासन का उदासीन नजरिया ही है कि इन अवैध तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि उन्हें पौने दाम पर डीजल पेट्रोल की सप्लाई बिना किसी लाइसेंस की कर रहे हैं इसी डीजल पेट्रोल की वजह से कब कहां कितना बड़ा हादसा हो जाए तब क्या यह बरगवां थाना इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेगा क्योंकि अवैध डीजल संचालन में कहीं अगर आग लगती है तो गर्मी का महीना चल रहा है इसके वजह से कितने लोगों के आशियाने पर आच पहुंचेगी इसकी कोई भी सोच समझदारी ना अवैध तस्करों के दिमाग में आ रही है और ना ही बरगवां थाना प्रभारी के ही दिमाग में आ रही की छोटी सी गलती की वजह से कितना बड़ा हादसा आगे चलकर हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: