ब्लॉग खोजें

विदेश जाने वाले यात्री तय नौ महीने से पहले भी ले सकते हैं सतर्कता डोज

 नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज को लेकर बड़ी राहत दी है। अब ऐसे लोग निर्धारित नौ महीने की प्रतीक्षा अवधि से पहले ही गंतव्य देश के दिशानिर्देशों के अनुसार सतर्कता डोज ले सकेंगे।विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए सतर्कता डोज संबंधी मानदंडों में ढील देने का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) की सिफारिशों पर आधारित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, 'विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक और छात्र अब अपने गंतव्य देश के दिशानिर्देशों के अनुसार सतर्कता डोज ले सकते हैं। यह नई सुविधा जल्द ही कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।'सलाहकार समूह ने पिछले हफ्ते सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा पर जाना है, वे नौ महीने के अनिवार्य अंतराल से पहले गंतव्य देश के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज ले सकते हैं।


विदेश जाने वाले यात्री तय नौ महीने से पहले भी ले सकते हैं सतर्कता डोज विदेश जाने वाले यात्री तय नौ महीने से पहले भी ले सकते हैं सतर्कता डोज Reviewed by PSA Live News on 12:19:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.