ब्लॉग खोजें

बरैछाबीर धाम से रंगे हाँथ दबोची गयी चेन स्नैचर


 न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गाँव स्थित बरैछाबीर धाम में रविवार को दर्शन पूजन करने आयी महिला के गले से चेन स्नेचिंग करते हुए एक महिला पकड़ी गयी। स्नेचर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

बतादें की  जिला गाजीपुर थाना खनपुर अनौनी गाँव निवासी चन्दन भरद्वाज अपनी पत्नी आरती देवी, बहन गीता देवी व अन्य रिस्तेदारो के साथ दर्शन पूजन करने धाम पर आए हुए थे। जैसे ही आरती एंव गीता पूजन के लिए धाम में गयी वैसे ही स्नैचर महिला ने  भीड़ का फायदा उठाकर आरती के गले से सोने की चेन काटकर भागने लगी तभी गीता ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगी। काफी जद्दोजहद के बाद स्नैचर ने चेन वापस दिया। धाम के सदस्यों ने स्नैचर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस पूछताछ में स्नैचर ने अपना नाम पूनम व पता सिरकोनी बता रही थी। धाम के महंत कल्लन दास ने बताया कि चैत्र मास के नवरात्र से यहां पूजा शुरू हो जाती है और श्रवण मास तक चलती है। रविवार एंव मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या हजारों की तादात में पहुंच जाती। भीड़ का फायदा उठाकर स्नैचर महिलाएं सक्रीय ही जाती है। आये दिन दर्शनार्थियों को लूटती रहती है। मुश्किल अगर कभी हाँथ लगती भी है तो पुलिस  उन्हें थाने ले जाकर हल्की धाराए लगाकर या वैसे ही आसानी छोड़ देती है।

बरैछाबीर धाम से रंगे हाँथ दबोची गयी चेन स्नैचर बरैछाबीर धाम से रंगे हाँथ दबोची गयी चेन स्नैचर Reviewed by PSA Live News on 9:23:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.