ब्लॉग खोजें

बहन रेशम की शादी करने आये राजमन को नही पता था कि मौत खींच लाई उसे घर

न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

 जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में बीती देर रात को पिता द्वारा अपने ही पुत्र की निर्मम हत्या कर दिए जाने से गांव व आस पास के लोगो में सनसनी फ़ैल गई है। लोगों के मुह से यही निकल रहा है कि क्या पता था कि छोटी बहन को हसी खुशी विदा कर खुद दुनिया से विदा हो जाएगा राजमन। 

बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव निवासी राजमन बहुत ही व्यवहारिक व मिलनसार स्वभाव का था। घर की पूरी जिम्मेदारी राजमन के ही कंधे पर थी। दिल्ली रहकर प्राइवेट काम धाम कर के किसी तरह अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाता था। परिवार की जिम्मेदारी को ही वहन करते हुए राजमन बीते 25 मई को दिल्ली से आकर अपनी बहन की शादी की तैयारियों में जुट गया था।  4 जून को बड़े ही धूमधाम से अपनी बहन रेशम की शादी सम्पन्न कराया। दोनो छोटे भाई अजय व गुलशन भी अभी कोई कामधाम नही करते है। उनकी भी जिम्मेदारी वही देखता था। 15 जून को अपनी पत्नी व दोनो बच्चो को लेकर दिल्ली जाने वाला था। लेकिन कलयुगी पिता ने शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर अपने ही कमाऊ पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। राजमन के घर पर आए हुए ग्रामीणों के मुह से यही निकल रहा है कि क्या पता था कि बहन का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराने के बाद खुद ही राजमन सबसे दूर चला जाएगा। वही लोगो को मृतक राजमन की पत्नी निक्कू देवी व उसके दो छोटे- छोटे बच्चो के भविष्य की भी चिंता सता रही है। कि किसके सहारे इनका जीवन बीतेगा। हालांकि राजमन की मौत के बाद उसकी पत्नी के मायके ठेकमा जनपद आजमगढ़ से आ गए है। जो बदहवास निक्कू देवी को ढांढस  बंधाते हुए सम्हालने की कोशिश कर रहे है।


पिता को शराब की लत छोड़ने के लिए हमेशा टोकता था राजमन

अपने पिता को शराब पीने से हमेशा टोकता रहता था मृतक राजमन। मृतक राजमन के छोटे भाई अजय कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को जब परिवार के सदस्य सब एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे तब भी पिता इंद्रजीत शराब के नशे में धुत थे। जिसके लिए भैया ने पिता को शराब छोड़ देने की गुजारिश करते हुए डाट भी लगाई थी। राजमन जब भी इंद्रजीत को शराब के लिए टोकता और डांटता था तो यह बात भी उसे नागवार लगती थी।

बहन रेशम की शादी करने आये राजमन को नही पता था कि मौत खींच लाई उसे घर बहन रेशम की शादी करने आये राजमन को नही पता था कि मौत खींच लाई उसे घर Reviewed by PSA Live News on 9:18:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.