ब्लॉग खोजें

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कल से फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल शुक्रवार से रविवार 19 जून तक फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान  मंत्री  जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल शुक्रवार को शाम अपराह्न 04 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर देर रात्रि अपने निजी आवास सिरसागंज फिरोजाबाद पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे चान्देश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के बाद विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके पश्चात देवी रोड मैनपुरी नुमाइश पण्डाल में आयोजित  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह में भाग लेंगे।
इसके पश्चात दोपहर में शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी तथा सीडीओ द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। शाम को मैनपुरी में विनायक रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे। रविवार 19 जून को निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी तथा सीडीओ द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पर्यटन मंत्री 03 बजे जिला पंचायत सभागार, डबरई फिरोजाबाद में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी तथा सीडीओ द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके उपरान्त अपने निजी निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 20 जून सोमवार को दोपहर तक लखनऊ वापस आयेंगे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कल से फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर पर्यटन मंत्री  जयवीर सिंह कल से फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर Reviewed by PSA Live News on 10:54:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.