ब्लॉग खोजें

न रुकें हैं, न थके है, एक एक कदम तमाशबीन बन चुके सत्ता के लिये भारी पड़ेंगे, जवाब देना पड़ेगा क्यों नही लगता है फोन

 

पत्रकार अरविंद साकेत की खाश रिपोर्ट 6266114236

सिंगरौली /सरई । 
 बिजली विभाग के आंख मिचौली से लोग परेशान हैं लेकिन बड़े - बड़े समाजसेवियों और राजनीतिज्ञो की टायर पंचर हो गई है क्योंकि जो राजनीति करते हैं वे नकली काम करते है जानते है क्यों अपना धंधा मेंटेन करने के लिये। 

पूरी सिंगरौली को बता दें कि बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा बिजली कटौती कर के लोगों को उनके कार्यों  को प्रभावित करने का काम कर रही है 

आप को बता दें कि इस साल पूरे गांव में सुखा पड़ चुका है जिससे ना ही सांसद विधायक का पता है और ना हीं अन्य अधिकारियों का ,गाँव के लोग किसी तरह बिजली के माध्यम से अपनी बुनियादी अवश्यक्ताओं की पूर्ति करते हैं लेकिन बिजली विभाग सरई के जिम्मेदार अधिकारी को खबर नहीं है ,हमारे क्षेत्र के सांसद विधायक कलेक्टर साहब सिर्फ कोरे कागज का पन्ना बनकर रह गये हैं ।

आखिर कब तक करेंगे आंख मिचौली आप तो AC कूलर लगाकर सोते हैं साहब लेकिन ये किसान भाई धूल मिट्टी में गुजर बसर करते हैं। लेकिन गाँव के लोग किसी तरह अपनी मुल भूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं तो आप उनके पेट में लात क्यों मारते हैं । 

बिजली विभाग सरई के कर्मियों से बात करते हैं, तो वो सीधे तौर पर जबाव देते हैं कि 33KB  फाल्ट है, आखिर कार ये 33KB है क्या? आखिर हर समय फाल्ट क्यों हो जाता है जो विकसित क्षेत्र हैं वहां 33KB नहीं है क्या?

बड़ी सवाल है, बेवकूफ बनाना छोड़ दीजिए साहब यहाँ सब पढे लिखे लोग है। 

न रुकें हैं, न थके है, एक एक कदम तमाशबीन बन चुके सत्ता के लिये भारी पड़ेंगे, जवाब देना पड़ेगा क्यों नही लगता है फोन न रुकें हैं, न थके है, एक एक कदम तमाशबीन बन चुके सत्ता के लिये भारी पड़ेंगे, जवाब देना पड़ेगा क्यों नही लगता है फोन Reviewed by PSA Live News on 11:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.