ब्लॉग खोजें

लोहरदगा प्रखंड में राशन (खाद्यान्न )का उठाव बंद, सामाजिक विचार मंच ने ठोस कार्रवाई की मांग की

 


लोहरदगा ।
जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को लोहरदगा प्रखंड मे समय पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसका कारण है कि अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं को डोर स्टेप डिलीवरी खाद्य आपूर्ति विभाग को सुनिश्चित करनी है ,किंतु लोहरदगा प्रखंड में ट्रांसपोर्टर डोर स्टेप डिलीवरी कर्ता वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं जिस कारण लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है और  कार्यरत मजदूरों को भी उनकी दो माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है.लोहरदगा छोड़कर बाकी प्रखंडों में इस माह का राशन (खाद्यान्न) जा चुका है और 17 तारीख हो जाने के पश्चात भी अभी तक लोहरदगा प्रखंड और नगर क्षेत्र में एक किलो अनाज की भी डिलीवरी नहीं हुई, जबकि महीने में दो बार राशन का उठाव हो जाना चाहिए किंतु लोहरदगा प्रखंड में यह प्रतीत होता है की पदाधिकारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं को उनके लाभ से वंचित करने की यह साजिश चल रही है ताकि खाद्यान्न का हेरफेर किया जा सके. और इन सब कारणों से राशन डीलरों और उपभोक्ताओं में तू तू मैं मैं की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.अगर किसी माह के खाद्यान्न का उठाव उसी माह नहीं होता है तो उसके अगले महीने यह रद्द हो जाता है. जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण उपभोक्ता इस लाभ से भी वंचित हो सकते हैं इसलिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन से निवेदन है इस पूरे मसले को देखते हुए समाधान करने की कृपा की जाए ताकि लाभुकों को परेशानी ना हो और पिछले कई माह से ऐसी स्थिति लोहरदगा प्रखंड में ही देखी जा रही है। 

लोहरदगा प्रखंड में राशन (खाद्यान्न )का उठाव बंद, सामाजिक विचार मंच ने ठोस कार्रवाई की मांग की लोहरदगा प्रखंड में राशन (खाद्यान्न )का उठाव बंद, सामाजिक विचार मंच ने ठोस कार्रवाई की मांग की Reviewed by PSA Live News on 10:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.