ब्लॉग खोजें

कोविड-19 के प्रबंधन के लिए ऑपरेशनल रेडीनेस हेतु किया जाएगा मॉक ड्रिल

रांची। कोविड-19 के वेरियंट BF-7 के मामलों में आए उछाल को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियाँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर आयुक्त रांची नगर निगम, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल को उपायुक्त द्वारा बचाव एवं रोकथाम से सम्बंधित तैयारी सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र के आलोक में कोविड-19 महामारी के प्रसार को कम करने अथवा महामारी के अत्यधिक प्रसार के संभावित स्थिति को कम करने के लिए आगामी उत्सवों के दौरान सतर्कता एवं निगरानी बरतने के साथ लोक स्वास्थ्य उपायों को सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा Test-Track-Treat-Vaccination एवं कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन यथा- मास्क का प्रयोग, हाथ और श्वसन स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का पालन की पाँच आयामी रणनीति का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

भारत सरकार द्वारा जून, 2022 में जारी कोविड-19 के संदर्भ में "Operational Guidelines for revised survillance strategy in context at Covid-19" का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा जिला के अन्य प्रवेश द्वारों पर Symptomatic मरीजों की पहचान हेतु थर्मल स्क्रीनिंग सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया है। साथ ही Random sampling में किसी मरीज की पहचान होने पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें आइसोलेट/उपचार कराना सुनिश्चित करने का भी निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा Symptomatic मरीजों एवं संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप कोविड-19 जाँच कराना सुनिश्चित करने तथा संक्रमित मरीजों के सैम्पल को जिनोम सिकवेन्सींग कराने हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड के पत्र के आलोक में Department of Genetics and Genomics, RIMS, Ranchi भेजना सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया है।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मेडिकल कॉलेजों में Influenza like illness (ILI) एवं Severe Acute Respiratory illness (SARI) नियमित आधार पर जाँच करने तथा मरीजों के शुरूआती बढ़ती प्रवृतियों का पता लगाने के लिये इसकी निगरानी एवं रिपोर्टिंग हेतु IDSP-IHIP Portal पर अपलोड करना सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है। इस तरह के मरीजों का कोविड-19 जाँच भी की जाएगी।

उपायुक्त द्वारा RT-PCR एवं RAT टेस्ट कोविड- 19 अन्तर्गत दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कराना तथा सभी अस्पतालों में क्षमता के अनरूप Bed Availability including Oxygen Supported Beds, Logistic requirements, like Human Resources, Equipment, Drugs and Consumables as well as re-orientation of health care workers in COVID-19 management का जायजा लेकर तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त द्वारा अस्पतालों में "Dry Runs" कराकर इसकी जाँच करने को कहा गया है।

चिकित्सा उपकरणों का जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लॉमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, एलएमओ, पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन पाइप लाइन इत्यादि की व्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं, इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। उपायुक्त द्वारा किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए डिस्टिक कंट्रोल रूम और ऑक्सीजन टास्क फोर्स को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा 27 दिसंबर, 2022 को जिला अन्तर्गत सभी Health Facilities में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए Operational Readiness हेतु मॉक ड्रील करने का निदेश दिया गया है।इसमें मुख्य रूप से Oxygen Plants, Ventilators, Logisitics & Human Resources पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। 

कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 से होनेवाली रूग्णता एवं मृत्यु दर कम करने में प्रभावी साबित हुआ है। इसे लेकर सामुदायिक जागरूकता पैदा करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने का भी निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। 
कोविड-19 के प्रबंधन के लिए ऑपरेशनल रेडीनेस हेतु किया जाएगा मॉक ड्रिल कोविड-19 के प्रबंधन के लिए ऑपरेशनल रेडीनेस हेतु किया जाएगा मॉक ड्रिल Reviewed by PSA Live News on 11:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.