भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अगले 2 माह में होने वाले दो प्रतिष्ठा प्रसंगों को लेकर अपने 2 आईएएस अधिकारियों पर भरोसा जताकर उन्हें पूरा जवाबदारी सौंप दी है । संयोग से इन दोनों अधिकारियों का नाम मनीष सिंह है । आपको बता दें पिछले माह हुए तबादले सुची में प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला को हटाकर पीएसस मनीष सिंह को यह जवाबदारी दी गई है । आज जारी हुई तबादला सूची में कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का एमडी बनाया गया है । यह दोनों पद ऐसे हैं जिनकी कार्यकुशलता और व्यवहार से ही शासन के इन दोनों महत्वपूर्ण प्रसंगों में सफलता हासिल हो सकती है । यह माना जाता है कि मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों पर विश्वास किया है और वह मान कर चल रहे कि यह दोनों अधिकारी मध्य प्रदेश शासन के इन दोनों प्रतिष्ठा प्रश्नों को सफलतापूर्वक संचालित कर पाएंगे । तो क्या यह माना जाए कि इनके पहले जो अधिकारी थे वह इनको इसको करने में समक्ष नहीं थे । मनीष सिंह प्रमुख सचिव है और वे इसके पहले लंदन में हाई कमीशन में 3 साल तक रहे हैं । माना जाता है कि उनके औद्योगिक घरानों से ज्यादा संपर्क रहे हैं और उनका फायदा शायद सरकार को मिले । मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर तो पहले इंदौर औद्योगिक केंद्र के एमडी रहे हैं और इनकी उद्योगपतियों से संबंध हमेशा मधुर रहे और इनका फायदा सरकार को पहले भी मिलता रहा है मीडिया वाला यह मानता है कि मुख्यमंत्री की यह पहल शायद इसलिए बेहतर मानी जा सकती कि उन्होंने दोनों ऐसे मनीष को सरकार की प्रतिष्ठा प्रसंग को सफल बनाने के लिए चुना है जो आने वाले समय में सरकार और मध्य प्रदेश की शान बढ़ाएगा । आगामी समय में देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दोनों मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे । गौरतलब है कि यह दोनों ही सपूत आईएस प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं ।
*विकास के लिए औद्योगिक इकाइयां जरूरी लेकिन....*
बेशक क्षेत्र के बिकास के लिए औद्योगिक इकाईयों का होना जरूरी है अपनें क्षेत्र में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयों का हम स्वागत करते हैं निश्चिततौर पर इनके होनें से क्षेत्र की जनता का जहाँ विकास हुआ लोगो को स्थायी या अस्थायी तौर पर रोजगार मिला रोडों का विकास हुआ आवागमन में उनके साधनों में वृद्धि हुई गावों की शहरों की संरचनात्मक स्वरूप में नवीनता भी स्थापित हुई है आज़ के दौर में बहुत कुछ अच्छा हुआ लोगों में आत्म निर्भरता बढ़ी तथा शहरीकरण मे बल प्राप्त हुआ ।
इन सबके बावजूद कहीं न कही दिक्कते तो आ रही है लोगों के स्वास्थ्य पर खेती पर जल स्तर तथा उसकी शुद्धता पर काफी दुष्प्रभाव देखनें को प्राप्त हो रहे हैं औद्योगिक क्षेत्रों में जलस्तर आए दिन पाताल की ओर गिरता जा रहा है कुआँ तालाब नदी सूखनें की स्थिति में है जल का सामान्य पीएच मान अस्थिर होता जा रहा है जल जीवों की संख्या आए दिन प्रतिदिन घटती जा रही है आसमान मै उड़ने वाले पक्षियों की सख्या और प्रजातिया विलुप्त होती जा रही हैं बच्चों बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है ३न क्षेत्रो में खांसी दमा कैंसर तथा आखों के रागियों की सख्या दिनोदिन बढ़ रही हैं इसलिए यह कहना कि सबकुछ मापदण्ड के अनुसार ठीक है । कही न कही जरूरत है इन सभी तथ्यों पर गौर करनें की आ रहीं समस्याओं की पहचान और उनके निदान वावत सकारात्मक चिंतन और कदम उठाने की ताकि समय रहते वास्तिविकता का संरक्षण तथा व्यवस्थापन स्थापित किया जा सकें।
मैं अभिनंदन करता हूँ करना चाहता हूं विधायक महोदय श्री पंचूलाल प्रजापति एवम विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी का जिनके माध्यम से सदन में आमजन की भावनाओ को अपने प्रश्न के माध्यम से सरकार के सामनें लाया गया इसका परिणाम चाहे जो भी हो पर कम से कम बात रखने का मुद्दे को सामने लाने का और अपनी ही सरकार को जगाने का साहस दिखाया गया ।मगर दुख इस बात पर हमें है कि इन ज्वलन्त समस्याओं पर कोई भी प्रश्न हमारे जिले के जनप्रतिनिधियों माध्यम से सदन में लानें की कोशिश नही की गई क्या यह चुप्पी इन आमजन की समस्या का हल है क्या उनकी नजरों में यही आमजन का कल है जोकि प्रदूषण तथा विषमताओं से भरा हो कम से कम क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को मिलकर जनमानस के आवश्यक मुद्दों को सरकार के सामनें लाकर अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का फर्ज पूरा करना चाहिए था काश अब भी समय है हमारे जन प्रतिनिधि इन विषयों पर जनता की आवाज उठानी चाहिए। साथ ही जनमानस को अपने भविष्य के विषय में प्रतिनिधियों को अगवत कराये ।
हमारे भोपाल प्रतिनिधि के अनुसार सरकार के "फ्यूचररेडी मध्यप्रदेश" के तहत 2790 उद्योगपतियों ने पंजीकरण करवाया है ,बताया गया है कि 66 औद्योगिक समूहो के प्रमुख ग्लोबल इन्हें इनवर्टर समिति में हिस्सा लेंगे । वैसे इसके लिए 9300 को आमंत्रण भेजा गया है । 45 विदेशी समूह के भी आने की प्रबल संभावना है । इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए दोनों योग्य आइएस दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।
इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी सम्मेलन की सफलता अब विंध्य के 2 सपूतों पर
Reviewed by PSA Live News
on
10:45:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: