राज्यसभा सांसद ने किया 'माता जमना देवी सभागार' का लोकार्पण, डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज की समाजसेवा को सराहा
मातृभाव और समाजसेवा का संगम है यह सभागार : सांसद कार्तिकेय शर्मा
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा)। बरवाला के विराट नगर स्थित पंडित हजारीलाल सदन में रविवार को एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ‘माता जमना देवी सभागार’ का विधिवत लोकार्पण किया। यह सभागार डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज की सामाजिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण की भावना का साकार उदाहरण है। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि, समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज सदैव समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे हैं। पशुपालन विभाग में उच्च पद पर रहते हुए उन्होंने पशुपालकों के कल्याण हेतु कई योजनाएं धरातल पर उतारीं। एचएसएससी के सदस्य रहते हुए भी उन्होंने योग्य युवाओं को उनका अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज भी वे समाज और संस्कृति की सेवा में निरंतर सक्रिय हैं। यह सभागार उनके उसी सेवा भाव का प्रत्यक्ष प्रतीक है।"
उन्होंने कहा कि यह सभागार उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जो आर्थिक कारणों से अपने बच्चों के विवाह जैसे बड़े पारिवारिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थल नहीं जुटा पाते थे। अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं गरिमामय स्थान उपलब्ध होगा।
"माता-पिता के सपनों को दिया मूर्त रूप" : डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज
डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा, "यह मेरी छोटी सी पहल है, जिसे समाज के इतने सम्माननीय लोगों ने सराहा, इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभारी हूं। यह सभागार मेरे माता-पिता की उस इच्छा का परिणाम है, जिसमें उन्होंने हमेशा कहा कि समाज के लिए कुछ ऐसा करो जिससे जरूरतमंदों की जिंदगी आसान हो सके। आज उनकी प्रेरणा से यह कार्य पूरा कर पाया।"
गौरवशाली मंच, प्रतिष्ठित उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ब्राह्मण सभा हिसार के अध्यक्ष रतन लाल शर्मा ने की। प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यनारायण पांडिया (ऐलनाबाद) व सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता हरिकिशन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच संचालन प्रसिद्ध कवि सत्यभूषण बिंदल (उकलाना) ने अपनी विशेष शैली में किया।
उत्साहपूर्वक हुआ स्वागत
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सेवानिवृत्त प्राचार्य मनोहर लाल शर्मा, प्राचार्य डॉ. ललित मनोपति शर्मा, पवन शर्मा (अर्थशास्त्र प्रवक्ता), डॉ. मुकेश भारद्वाज, सदाशिव कौशिक, तिलक राज शर्मा एवं पंडित हजारीलाल सदन के केयरटेकर संदीप भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।
समाज के कई प्रमुख चेहरे रहे उपस्थित
इस लोकार्पण कार्यक्रम में पंडित बारू राम सिंघवा, पृथ्वी शर्मा घिराईया, रमन शर्मा खेदड़, सत्यपाल शर्मा चमारखेड़ा, प्रेम शर्मा बिचपड़ी, डॉ. कुलदीप शर्मा (सूर्या हॉस्पिटल बरवाला), महेश शर्मा बरवाला, रामअवतार शर्मा बरवाला, रविंद्र शांडिल्य, कुलदीप वेद शर्मा ढाढ, विष्णु शर्मा (कल्लर भैणी), जगदीश असीजा, अशोक गर्ग, कमल हिंदूजा, संजय मेहता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
‘माता जमना देवी सभागार’ केवल एक इमारत नहीं बल्कि एक विचार है — सामाजिक समर्पण, सेवा भावना और मातृ स्मृति का जीवंत प्रतीक। डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज की यह पहल समाज को दिशा देने वाला कार्य है, जिसकी सराहना समाज के हर वर्ग को करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: