ब्लॉग खोजें

याद किये गये भारत के दो रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेई व महामना पं मदन मोहन मालवीय


 रामगढ़ ।
आज नया बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेई व महामना भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय जी के जन्म उत्सव बडे धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व ब्राह्मण संघ विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश के मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा,  के संयुक्त रूप से पं अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं महामना पं मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तथा लोगों के बीच मिठाइयों बाटी गई,  मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म 25, दिसम्बर 1924 को ग्वालियर मे एक छोटे से गांव मे हुआ था, वे एक पत्रकार व कवि भी थे ,प्रधानमंत्री  बनने के बाद  उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य  शुरू कर दिए थे, उनको भारत रत्न से भी सम्मानित किए गए। पं महामना पं मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को मालवा प्रदेश मे हुआ था, उसी वजह से उन्हें मालवीय की उपाधि दी गई एवं मृत्यु 12, नवम्बर 1946 को हुई थी , मदन मोहन मालवीय जी ने हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कराई थी , उन्होने हैदराबाद के निजाम को उनका जूता निलाम करके सबक सिखाया था, उन्होने कई समाचार पत्र भी लिखे,लीडर,मर्यादा अभ्युदय इत्यादी, उन्होने गाँधी जी के साथ आन्दोलन मे भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया वे भारत रत्न से सम्मानित किए गए। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अंत में उनके बताये गये रास्ते पर चलने पर प्रयत्न करेंगे। महेश मिश्रा जी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी का 161 वा जन्म दिन है, एकल यात्रा करके बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना किए, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहें भारत वासियों का हर्दिय सम्राट एवं भारत रत्न से सम्मानित  भारत माता की जय, अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे, मदन मोहन मालवीय अमर रहे, वन्दे मातरम,जय भगवान परशुराम के नारे लगाए गए। 

 

   कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलनाथ चौधरी एवं संचालन श्याम शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुना मिश्रा ने किया , मुख्य रुप से उपस्थित थे , रवि मिश्रा, महेन्द्र दुबे, मुना बैलथरिया , कृष्ण मनिनाथ मिश्रा, ,राजु कुमार तिवारी, प्रणव मिश्रा , रामानन्द मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, नवीन पांडे,सूरज शर्मा, शम्भु झा,  दयाशंकर उपाध्याय, , मनोज कुमार तिवारी, अमित बेलथिरया, सुरेन्द्र पांडे, संजय शर्मा,  रोहित कुमार तिवारी, गोकुल शर्मा इत्यादी अनेको लोग उपस्थित थे।

याद किये गये भारत के दो रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेई व महामना पं मदन मोहन मालवीय याद किये गये भारत के दो रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेई व महामना पं मदन मोहन मालवीय Reviewed by PSA Live News on 7:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.