ब्लॉग खोजें

अमरपाटन में चोरी और सीनाजोरी

सतना । अमरपाटन क्षेत्र के हाल बेहाल है । "राइजिंग सतना" के  "घूमते आइने" ने अपने भ्रमण में पाया कि यहां लोकतंत्र या भाजपा की नहीं अंग्रेजों की सरकार चल रही है । "चोरी और सीनाजोरी" तथा "जिसकी लाठी उसकी मजे"  वाली कहावत चरितार्थ होती है । यहां व्यापारियों ने लाखों रुपए सिक्योरिटी जमा कर सीमेंट कंपनियों से एजेंसी ली है ।  लेकिन पीयूष जैन और अर्जुन पटेल पूरी तरह चोरी और सीनाजोरी पर उतरते हुए नान पैक सीमेंट बेचकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं । सूत्रों ने बताया कि अमरपाटन के खुशीलाल पटेल केजेएस सीमेंट के अधिकृत डीलर है , लेकिन पीयूष जैन इसी कंपनी के नान पैक  सीमेंट सरेआम बेच रहे हैं । मना करने पर सरेआम कह रहें है कि मेरे घर में 3 हजार बोरी नानपैक  सीमेंट रखी है जो करना है कर लो इसका ऑडियो भी "राइजिंग सतना" के पास मौजूद हैं ।  इतना ही नहीं यह देख लेने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं । इनके इस अवैधानिक कृत्य की शिकायत व्यापारी खुशीलाल पटेल ने पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है । राजनैतिक संरक्षण प्राप्त इन अवैध कारोबारियों के हौसलो से अमरपाटन के व्यापारी जगत में शेष व तनाव है । पुलिस कप्तान को इस विवाद पर नजर रखना होगी क्योंकि आगे यह विवाद बड़ा रूप ले सकता है।

अमरपाटन में चोरी और सीनाजोरी अमरपाटन में चोरी और सीनाजोरी Reviewed by PSA Live News on 11:33:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.