सतना । अमरपाटन क्षेत्र के हाल बेहाल है । "राइजिंग सतना" के "घूमते आइने" ने अपने भ्रमण में पाया कि यहां लोकतंत्र या भाजपा की नहीं अंग्रेजों की सरकार चल रही है । "चोरी और सीनाजोरी" तथा "जिसकी लाठी उसकी मजे" वाली कहावत चरितार्थ होती है । यहां व्यापारियों ने लाखों रुपए सिक्योरिटी जमा कर सीमेंट कंपनियों से एजेंसी ली है । लेकिन पीयूष जैन और अर्जुन पटेल पूरी तरह चोरी और सीनाजोरी पर उतरते हुए नान पैक सीमेंट बेचकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं । सूत्रों ने बताया कि अमरपाटन के खुशीलाल पटेल केजेएस सीमेंट के अधिकृत डीलर है , लेकिन पीयूष जैन इसी कंपनी के नान पैक सीमेंट सरेआम बेच रहे हैं । मना करने पर सरेआम कह रहें है कि मेरे घर में 3 हजार बोरी नानपैक सीमेंट रखी है जो करना है कर लो इसका ऑडियो भी "राइजिंग सतना" के पास मौजूद हैं । इतना ही नहीं यह देख लेने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं । इनके इस अवैधानिक कृत्य की शिकायत व्यापारी खुशीलाल पटेल ने पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है । राजनैतिक संरक्षण प्राप्त इन अवैध कारोबारियों के हौसलो से अमरपाटन के व्यापारी जगत में शेष व तनाव है । पुलिस कप्तान को इस विवाद पर नजर रखना होगी क्योंकि आगे यह विवाद बड़ा रूप ले सकता है।
अमरपाटन में चोरी और सीनाजोरी
Reviewed by PSA Live News
on
11:33:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: